22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर में स्कूल ड्रेस में आए 2 बदमाशों ने छीनी बुजुर्ग महिला की सोने की चेन, स्कूटी से हुए फुर्र

Dungarpur Crime : डूंगरपुर शहर के प्रगति नगर में शनिवार सुबह एक महिला के गले से दो बदमाश चेन छिनकर भाग गए।

2 min read
Google source verification
Dungarpur two miscreants in school uniform snatched gold chain of an elderly woman and fled on a scooter

डूंगरपुर कोतवाली में मौजूद परिजन। फोटो पत्रिका

Dungarpur Crime : डूंगरपुर शहर के प्रगति नगर में शनिवार सुबह एक महिला के गले से दो बदमाश चेन छिनकर भाग गए। दोनों बदमाशों ने स्कूल ड्रेस पहना हुआ था। इधर, देर शाम को पुलिस ने दो बाल अपचारियों को डिटेन कर दिया है। जानकारी के अनुसार घूमटा बाजार निवासी शकुन्तला गांधी शनिवार सुबह घर से प्रगति नगर स्थित जैन मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी। वह पूजा करके मंदिर से निकली तो स्कूटी पर स्कूल ड्रेस पहने हुए दो युवक आए और बुजुर्ग महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन छिनकर भाग गए। महिला के चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज गति से स्कूटी लेकर भाग गए। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।

डूंगरपुर जिले में बढ़ रही वारदातें

डूंगरपुर जिले में चोरी व लूट की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। बदमाश आए दिन राहगीरों व सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। बदमाश रात होते ही सूनी सड़कों पर गुजरने वाले राहगीरों को रोककर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। पर, पुलिस अनुसंधान के नाम पर केवल गाड़ियां ही दौड़ा कर कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है।

मौज शौक के लिए की थी चेन स्नैचिंग

डूंगरपुर पुलिस ने इस मामले में शनिवार शाम को दो बाल अपचारी को डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात के दौरान काम में ली गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी शैलेंद्रसिंह ने बताया कि दोनों बाल अपचारियों को नया मोबाइल व मौज शौक करने के लिए रुपयाें की आवश्यकता थी। इस पर उन्होंने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

कार्रवाई में एएसआई दिलीप सिंह, हैडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, प्रहलाद सिंह, नारायणलाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, गोविंद, सुरेंद्र सिंह, महिपाल, पकंज, विक्रम व रणछोड़ शामिल थे।