1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने तेज धारदार हथियार काट दिया पति का गुप्तांग, घटना के बाद फरार हुई पत्नी

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने पति का गुप्तांग काट दिया।

2 min read
Google source verification
dungarpur

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने पति का गुप्तांग काट दिया। घटना 15 दिन पहले की होना बताया जा रहा है। पीडि़त युवक ने अहमदाबाद में इलाज कराने के बाद गुरुवार को डूंगरपुर पहुंच कर प्रकरण दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार शहर से सटे बोरी गांव के एक युवक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पिछले 11 साल से कुवैत में रोजगाररत है और छुट्टियों में यहां आता-जाता रहता है। पिछले कुछ दिनों से यहीं था। यहां 13 अप्रैल की रात को खाना खाकर सोया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने तेज धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया और भाग गई। चिल्लाने पर परिजन उसे डूंगरपुर चिकित्सालय लाए। यहां से इसे उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर में भी गंभीर हालत होने पर अहमदाबाद रैफर किया।

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि युवक के चार संतानें हैं। मेडिकल रिपोर्टस् से गुप्तांग कटे होने की पुष्टि हो चुकी है। पीडि़त अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। पूछताछ के बाद कारणों का खुलासा होगा।

लव स्टोरी का खौफनाक अंत, प्रेमिका की दूसरी जगह तय की शादी तो प्रेमी के साथ मिलकर उठाया यह कदम

गौरतलब है कि 20 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी ने अधेड़ पति का काटा गुप्तांग काट दिया था। गम्भीर रूप से घायल अधेड़ ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। सीआई डुंगसिंह चूंडावत ने बताया था कि क्षेत्र के पिपलिया में गत 13 मार्च को 45 वर्षीय बाबरिया मीणा आैर उसकी पत्नी राजुदेवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

अवैध संबध के शक में प्रेमी के साथ पत्नी की भी जान ली, तीन दिन बाद बंद घर में मिला शव

चुकानी पड़ सकती है इस आकर्षण की भारी कीमत, फेक आईडीज़ के झांसे में फंस रहे लोग

मकराना विधायक श्रीराम भींचर ने जनता को दी गालियां, देखें वायरल वीडियो


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग