18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवकाश के दिन भी जमा होगा टैक्स, 31 मार्च तक है आखिरी तारीख, जल्दी करें नहीं तो..

Public Holiday Cancelled: दुर्ग में नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम का टैक्स काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रखने का फैसला किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Holiday Cancelled: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम का टैक्स काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रखने का फैसला किया गया। निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने लोगों से समय अवधि में अपनी सभी देय करो को जमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मार्च के केवल होली के दिन को छोड़कर शेष सभी अवकाश के दिन काउंटर खुला रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

Holiday 2025: अवकाश के दिन भी जमा करा सकेंगे टैक्स

बता दे कि शहर के लोगों को नगर निगम प्रशासन ने पेनल्टी से बचने के लिए फिर एक मौका दिया है। नगर निगम ने लोगों को टैक्स एवं दुकान किराया पटाने के लिए आखिरी मौका दिया है, जिसमें आने वाले तीन दिन छुट्टियों के बाद भी नगर निगम स्थित काउंटर कार्यालय खुले रहेंगे। लोग इस वित्त वर्ष के लिए 31 मार्च तक नगर निगम का टैक्स जमा सकते हैं।

अवकाश दिवस में भी बेहतर कार्य

31 मार्च तक टैक्स नहीं जमा करने वालों पर पेनल्टी लगेगी। इतना ही नहीं आगे समय बढऩे पर पेनल्टी की दर भी बढ़ती जाएगी। दरअसल, समय के साथ पेनल्टी की दर बढ़ती जाती है। अवकाश दिवस में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं।

अवकाश दिवस में भी काउंटर कार्यालय खोले जा रहे हैं और सम्मानित करदाताओं से भी लगातार अपना संपत्ति कर जमा करने के लिए अपील की जा रही है, 31 मार्च के बाद 1000 पेनाल्टी नगर निगम द्वारा लगना शुरू हो जाएगा। निगम आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग की पुरी टीम को 8 करोड़ का टारगेट दिया है,इसके लिए राजस्व विभाग टीम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मेहनत कर पसीना बहा रहे है।