scriptभारत के विदेशी पूंजी भंडार 5.02 अरब डॉलर का इजाफा, स्वर्ण भंडार में 10.20 करोड़ डॉलर बढ़े | India's foreign capital reserves rose by 5.02 billion Dollars | Patrika News

भारत के विदेशी पूंजी भंडार 5.02 अरब डॉलर का इजाफा, स्वर्ण भंडार में 10.20 करोड़ डॉलर बढ़े

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2019 12:12:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

विदेशी पूंजी भंडार 428.57 अरब डॉलर से बढ़कर 433.59 अरब डॉलर हुआ
विदेशी मुद्रा भंडार 4.94 डॉलर बढ़कर 401.61 अरब डॉलर हो गया
स्वर्ण भंडार 10.20 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.94 अरब डॉलर हुआ

forex_reserve.jpg

नई दिल्ली। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में वृद्घि देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। वहीं स्वर्ण भंडार भी भरा है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश में अगर इस तरह का इजाफा होता है तो ये देश की इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की वृद्घि देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- तीन दिनों में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती जारी

विदेश पूंजी भंडार में इजाफा
भारत के विदेशी पूंजी भंडार 5.02 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह के 428.57 अरब डॉलर से बढ़कर 433.59 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का भंडार शामिल होते हैं। साप्ताहिक आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार 4.94 डॉलर बढ़कर 401.61 अरब डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ेंः- बिहार और कर्नाटक के लिए केंद्र ने खोला अपना खजाना, दोनों राज्यों को बांटे 1600 करोड़

स्वर्ण भंडार में भी तेजी
आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा यह भी बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 10.20 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.94 अरब डॉलर का हो गया। हालांकि आईएमएफ में देश का भंडार 1.70 करोड़ डॉलर घटकर 3.60 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह एसडीआर का मूल्य 70 लाख डॉलर घटकर 1.42 अरब डॉलर रह गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो