13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमाका आॅफरः 830 रुपए में मिल रहा है 37,000 रुपए का Air conditioner

कर्इ र्इ-काॅमर्स साइट्स एयर कंडीशनर पर बेहतरीन आॅफर लेकर आर्इ हैं, जिनमें आपके पास र्इएमआर्इ आॅप्शन भी मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
AC

धमाका आॅफरः 830 रुपए में मिल रहा है 37,000 रुपए Air conditioner

नई दिल्‍ली। गर्मी अपने चरम पर है। अब लोग पछता रहे हैं कि उन्होंने अपने घर में समय पर एयर कंडीशनर क्यों नहीं लिया। अब वो लोग उस समय को इंतजार कर रहे थे कि जब एयर कंडीशनर बड़ी छूट आैर डील मौजूद थी। लेकिन अब भी वक्त निकला नहीं है। अब आपको एेसी पर आैर भी बेहतर डील मिल रही है। अगर हम आपको यह बताएं कि 37,000 रुपए का हेयर, गोदरेज, हिताची, ह्युंडई, माइक्रोमैक्‍स, मिताशी, वोल्‍टास, सैमसंग का एेसी मात्र 830 रुपए में मिल रहा है तो आप क्या करेंगे? ये मौका आपको हर बार नहीं मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको ये एेसी कहा मिल रहे हैं।

अमेजन की महा छूट
अगर आप एेसी खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको अमेजन पर अच्छी छूट मिल रही है। यहां पर वोल्‍टास, व्‍हर्लपूल, हेयर, गोदरेज, पैनासोनिक, मिताशी, लॉयड, ब्‍लू स्‍टार, ओनिडा आदि कंपनी के एेसी उपलब्ध हैं। जिनकी मूल कीमत 52,000 रुपए है। लेकिन 44 फीसदी छूट के साथ आपको 29,000 रुपए में मिल रहा है। अगर आप र्इएमआर्इ आॅप्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 1400 रुपए देने होंगे।

शॉपक्‍लूज पर मिल रही है इतनी छूट
र्इ-काॅमर्स साइट शाॅपक्लूज पर आप 48,000 रुपए के एेसी खरीदते हैं तो आपको 39 फीसदी छूट के साथ 25,000 रुपए आसानी से मिल जाएगा। यहां पर ब्‍लू स्‍टार, वोल्‍टास, एलजी, हेयर, कैरियर, सैमसंग, वीडियोकॉन, लॉयड, पैनासोनिक आदि कंपनी के एसी पर भारी छूट उपलब्ध हैं। अगर आप र्इएमआर्इ के थ्रू पेमेंट करते हैं तो आपको सिर्फ 2000 रुपए ही देने होंगे।

टाटा क्लिक पर जानिये कितनी छूट
अगर र्इ-काॅमर्स टाटा क्लिक की बात करें तो यहां पर कैरियर, हिताची, LG, लॉयड, ओनिडा, वोल्‍टास, व्‍हर्लपूल, पैनासोनिक, मीडिया आदि ब्रांड एेसी मौजूद हैं। जिनकी कीमत 46,690 रुपए हैं। जो 40 फीसदी छूट के साथ आपको 27,990 रुपए में एेसी मिल रहा है। अगर आप इसमें ईएमआई ऑप्‍शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको शुरू में 1700 रुपए ही खर्च करने होंगे।

फ्लिपकार्ट का धमाका आॅफर
फ्लिपकार्ट ने मीडिया, बिलियन, ल्‍यूमएक्‍स, LG, लॉयड, हेयर, गोदरेज, हिताची, ह्युंडई, माइक्रोमैक्‍स, मिताशी, वोल्‍टास, सैमसंग, व्‍हर्लपूल आदि ब्रांड धमाका आॅफर पेश किया है। जिन एेसी की कीमत 37,000 रुपए है वे आपको 45 फीसदी छूट के साथ 20,999 रुपए में मिल रहे हैं। वहीं र्इएमआर्इ आॅप्शन में आपको 830 रुपए ही खर्च करने होंगे।

स्नैपडील ने भी दिया आॅफर
स्‍नैपडील भी वोल्‍टास, ब्‍लू स्‍टार, LG, कैरियर, हिताची, व्‍हर्लपूल, ओनिडा, हेयर, डैकिन, इलेक्‍ट्रोलक्‍स, लॉयड, मीडिया, पैनासोनिक आदि ब्रांड के एेसी में बेहतरीन आॅफर दे रहा है। 45,000 रुपए का एेसी आपको 45 फीसदी छूट के साथ 29,990 रुपए मिल रहा है। अगर आप र्इएमआर्इ आॅप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1150 रुपए खर्च करने होंगे।