26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे करें अप्लाई

रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित हो रहे सैनिक स्कूल, झुंझुनूं ने हाल ही कक्षा 6 में प्रवेश (केवल लडक़े) के लिए देशभर से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 18, 2018

exam,admission,Army School,career courses,military school,top universities,top colleges,

admission, exam, career courses, top colleges, top universities, military school, army school

रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित हो रहे सैनिक स्कूल, झुंझुनूं ने हाल ही कक्षा 6 में प्रवेश (केवल लडक़े) के लिए देशभर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कक्षा 6 में कुल 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। आरक्षित वर्गों के अनुसार सीटों को बांटा गया है। एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए किए जाएंगे। आवेदन के अलावा स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु सीमा आवेदन के समय 01 अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2009 के बीच होनी चाहिए।

नया करने का मौका : यहां पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट को नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रवेश के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ) पास करने के बाद स्टूडेंट को मेडिकल फिटनेस और मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। इस ढाई घंटे के पेपर में कुल 300 अंकों के दो पेपर लिए जाएंगे। पेपर-। में जहां मैथेमेटिक्स एंड लैंग्वेज विषय से और पेपर-।। में इंटेलिजेंस संबंधी सवाल आएंगे।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की अंतिम तिथि - 1 दिसम्बर, 2018
लिखित परीक्षा की तिथि - 06 जनवरी, 2019
मेडिकल एग्जाम की तिथि - 11 से 28 फरवरी, 2019

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://ssjhunjhunu.com/admission/2131991542170538.pdf,
http://ssjhunjhunu.com/admission/7026691541061066.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: http://sainikschooladmission.in/index.html

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.ssjhunjhunu.com/