
education news in hindi, education, admission, exam, career courses, career tips in hindi, engineering course, technical university, IOMA, top university, top universities, top colleges, mathematics, computer
इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड एप्लीकेशंस (IOMA), ओडिशा ने हाल ही मैथेमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग में बीएससी ऑनर्स, कम्प्युटेशनल फाइनेंस में MA/ M.Sc. और मैथेमेटिक्स विद डाटा साइंस में MA/ M.Sc. में एडमिशन के लिए नोटिफि केशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून, 2019
प्रवेश परीक्षा की तिथि : 02 जुलाई, 2019
आवश्यक योग्यता : यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को मैथेमेटिक्स व अंग्रेजी विषय में हायर सेकंडरी और समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं मास्टर्स के लिए मैथेमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स आदि में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया : इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बैचलर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट भी आवेदन करने योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : www.iomaorissa.ac.in
Published on:
02 Jun 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
