
महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी
ATMA Result 2021: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल ने ऑल इंडिया स्तर के मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एटीएमए के नतीजों की घोषणा कर दी है। एआईएमएस ने एटीएमए के नतीजों की घोषणा 3 मई 2021 को अपनी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर की। आपको बता दें कि एआईएमएस ने मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एटीएमए का आयोजन ऑनलाइन टेस्ट मोड में 25 अप्रैल 2021 को किया था।
एटीएमए प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिए लिंक ATMA result 2021 पर क्लिक करें। फिर अपना लॉगइन और क्रेडेंशियल दर्ज करें। करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रिन पर उभरकर सामने आ जाएगा। इसकी पीडीएफ कॉपी को पहले डाउनलोड करें। आगे के लिए इसकी एक प्रिंट कॉपी भी अपने पास रख लें।
एटीएमए क्या है?
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल ( AIMS ) की ओर से आयोजित होने वाली ATMA प्रवंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक नेशनल लेवल की परीक्षा है। इस परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को पीजी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है। इससे MBA, MCA, PGDM कोर्सेज सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिलता है।
Web Title: atma result 2021 results released check result
Updated on:
04 May 2021 02:16 pm
Published on:
04 May 2021 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
