29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Board Exam Guidelines: छात्र कल से देंगे इंटर की परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें ये दिशा-निर्देश

Bihar Board Exam Guidelines: बिहार स्कूल बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2025 से हो रहा है। एक ओर जहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। यहां देखें सभी दिशा-निर्देश-

3 min read
Google source verification
Bihar Board Exam Guidelines

Bihar Board Exam Guidelines: बिहार स्कूल बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2025 से हो रहा है। एक ओर जहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा को दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। आइए, प्वॉइंट्स में जानते हैं-

समय का रखें ध्यान 


बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक होगी। सुबह की शिफ्ट के लिए एंट्री का समय 8:30 है यानी कि परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घण्टे पहले। 9:00 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा और एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे तक चलेगी, जिसके लिए एंट्री 1 बजे शुरू होगा और गेट 1:30 पर बंद कर दिए जाएगा। 

यह भी पढ़ें- इन सक्सेसफुल IPS-IAS की Love Life भी है सफल | IPS IAS Love Story

जांच और तलाशी की प्रक्रिया पूरी कर लें 

बोर्ड परीक्षार्थियों की दो बार तलाशी और जांच होगी। एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय और दूसरी बार परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के दौरान। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी। प्रति 500 स्टूडेंट्स पर एक वीडियोग्राफर। परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

जूते-मोजे पहनने की छूट (Bihar Board Exam Guidelines)

पूर्व में बोर्ड ने जूते-मोजे पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं छात्रों के विरोध जताने के बाद मौसम को देखते हुए इस नियम में छूट दी गई है। हालांकि, 5 फरवरी की परीक्षा के बाद जायजा लिया जाएगा और फिर उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ये है यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी | UP Biggest University

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध 

परीक्षा केंद्रों पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है। यदि कोई स्टूडेंट इन चीजों के साथ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के SSP राजेश द्विवेदी? MBA से पहले यूपी के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

एडमिट कार्ड लाना है जरूरी 

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर न पहुंचें। वहीं एडमिट कार्ड खो जाने की स्थिति में छात्रों को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। अटेंडेंस शीट और रोल नंबर से वेरीफिकेशन के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कौन होता है Police Department का सबसे बड़ा अधिकारी? IG, DIG या फिर SSP पद पर इस तरह होती है भर्ती

परीक्षा केंद्रों पर होगी निगरानी 

चोरी और नकल जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है और पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। वहीं BSEB ने परीक्षा संचालन की त्वरित निगरानी के लिए WhatsApp ग्रुप बनाए हैं। साथ ही 31 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक कंट्रोल रूम भी ऑन ड्यूटी रहेगा। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर है 0612-2232257, 0612-2232227

38 जिलों में होगी परीक्षा 

परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार के 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें से 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15.85 लाख के करीब है और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 12.90 लाख के करीब है।