scriptBITSAT Admit Card 2020 जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड | BITSAT Admit Card 2020 | Patrika News
शिक्षा

BITSAT Admit Card 2020 जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

BITSAT Admit Card 2020 : बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2020) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

जयपुरSep 13, 2020 / 04:25 pm

Deovrat Singh

BITSAT Admit Card 2020

BITSAT Admit Card 2020

BITSAT Admit Card 2020 : बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2020) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने BITSAT 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए BITS पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट – bitadmission.com पर जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना BITSAT 2020 एडमिट कार्ड या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

BITSAT Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

हॉल टिकट (BITSAT Hall Ticket 2020) विकल्प केवल उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले अपना स्लॉट 10 सितंबर तक बुक किया है। प्रवेश परीक्षा BITS, पिलानी, पिलानी परिसर, गोवा परिसर और हैदराबाद परिसर में इंजीनियरिंग के विभिन्न एकीकृत प्रथम डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें चार भाग होंगे, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान में 40 अंक, अंग्रेजी दक्षता और तार्किक तर्क में 25 अंक, गणित या जीव विज्ञान (बीफार्मा उम्मीदवारों के लिए) 45 अंकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक सही उत्तर में तीन अंक होते हैं।
BITSAT Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए BITSAT Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
आगे की टैब में आवेदन संख्या, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल आईडी जैसे विवरण सबमिट करें।
जानकारी सबमिट करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Home / Education News / BITSAT Admit Card 2020 जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो