8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CLAT PG 2025 Revised Result जारी: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जरूरी तारीखें और फीस डिटेल्स

CLAT PG 2025 Revised Result: क्लैट पीजी 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जानिए जरूरी तारीखें, फीस डिटेल्स और काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 11, 2025

पदोन्नत प्राचार्यों की रायपुर में 20 से होगी ओपन काउंसलिंग, सूची जारी(photo-patrika)

पदोन्नत प्राचार्यों की रायपुर में 20 से होगी ओपन काउंसलिंग, सूची जारी(photo-patrika)

CLAT PG 2025 Revised Result Out: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CLAT PG) 2025 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU Consortium) ने यह अपडेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर साझा किया है। इस संशोधित परिणाम के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है।

13 जून तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन (CLAT Counselling Registration 2025)

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानि 11 जून से शुरू हो चुका है, जो 13 जून को शाम 5 बजे तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने CLAT अकाउंट में लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को कम से कम 15 कॉलेजों की प्राथमिकता देनी अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन अवधि के दौरान ये प्राथमिकताएं कई बार बदली जा सकती हैं।

क्लैट पीजी 2025 का आयोजन और कोर्ट का आदेश

CLAT PG 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को देशभर के 140 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद कंसोर्टियम ने फाइनल आंसर की को अपडेट किया। इस अपडेट के चलते दो सवाल हटा दिए गए और रिजल्ट में बदलाव किया गया, जिसके बाद संशोधित स्कोरकार्ड जारी हुआ।

स्कोरकार्ड ऐसे देखें (CLAT PG 2025 Result)

परीक्षा में शामिल छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से CLAT 2025 पोर्टल पर लॉगिन कर स्कोरकार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IGNOU Admission 2025: जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन

कैटेगरी वाइज काउंसलिंग फीस (CLAT PG 2025 Counselling Fees)

जनरल कैटेगरी: 30,000 रुपये

SC/ST/OBC/EWS/PWD कैटेगरी: 20,000 रुपये

यह राशि काउंसलिंग के दौरान जमा करनी होती है। अगर आप सीट को पक्का (फ्रीज) करना चाहते हैं, तो यह फीस वापस नहीं मिलेगी।

क्या होते हैं 'फ्रीज', 'फ्लोट' और 'एग्जिट' ऑप्शन?

फ्रीज: अगर उम्मीदवार को कोई कॉलेज पसंद आ गया है, तो वह सीट को फ्रीज कर सकता है।

फ्लोट: बेहतर विकल्प की प्रतीक्षा में वह अगली लिस्ट में भाग ले सकता है।

एग्जिट: अगर उम्मीदवार काउंसलिंग से बाहर होना चाहता है, तो वह यह विकल्प चुन सकता है।

एडमिशन की प्रक्रिया कैसे होगी?

CLAT PG में सफल होने वाले उम्मीदवारों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से जारी की गई रैंक लिस्ट और सीट मैट्रिक्स के आधार पर काउंसलिंग राउंड में बुलाया जाएगा। प्रत्येक राउंड में छात्रों को अपने CLAT अकाउंट पर लॉगिन कर यह पुष्टि करनी होगी कि उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें: ITI and Diploma: आईटीआई और डिप्लोमा के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं कॅरियर


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग