scriptExam Guide: अपने GK एग्जाम की तैयारी जांचे इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट से | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: अपने GK एग्जाम की तैयारी जांचे इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट से

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2019 11:35:49 am

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online mock test exam guide general knowledge questions answers

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – कर्नाटक में किसने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
(अ) एच.डी. कुमारस्वामी
(ब) जगदीश शेट्टर
(स) सिद्धारमैया
(द) बी.एस. येदियुरप्पा

प्रश्न (2) – फीफा ने 2023 वीमन वल्र्ड कप में 24 से बढ़ाकर कितनी टीमों को खेलने की मंजूरी दे दी है?
(अ) 26 टीमें
(ब) 28 टीमें
(स) 36 टीमें
(द) 32 टीमें

प्रश्न (3) – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 300 अरब डॉलर के चाइनीज आयात पर कितने फीसदी टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा की है?
(अ) 15 फीसदी
(ब) 20 फीसदी
(स) 10 फीसदी
(द) 25 फीसदी

प्रश्न (4) – 2020 खेलो इंडिया यूथ गेम कहां आयोजित किए जाएंगे?
(अ) भोपाल
(ब) हैदराबाद
(स) भुवनेश्वर
(द) गुवाहाटी

प्रश्न (5) – वी.के.जौहरी को किसका निदेशक नियुक्त किया गया है?
(अ) सीआरपीएफ
(ब) सीआईएसफ
(स) जीआरपी
(द) बीएसएफ

प्रश्न (6) – अजमेर का विलय राजस्थान में कब हुआ?
(अ) 1 जनवरी 1956
(ब) 1 नवम्बर 1956
(स) 1 अप्रैल 1954
(द) 1 दिसम्बर 1950

प्रश्न (7) – सूरदास किसके शिष्य थे?
(अ) वल्लभाचार्य
(ब) विट्ठलनाथ
(स) रामानुजाचार्य
(द) ज्ञानेश्वर

प्रश्न (8) – श्रीनगर में शालीमार बाग का निर्माण किसने करवाया था?
(अ) अकबर
(ब) जहांगीर
(स) शाहजहां
(द) औरंगजेब

प्रश्न (9) – कौन-सी धातु सामान्य अवस्था में द्रव अवस्था में पाई जाती है?
(अ) सीसा
(ब) जस्ता
(स) पारा
(द) चांदी

प्रश्न (10) – कौन-सा एक देश भौगोलिक रूप से अमरीकी महाद्वीप में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
(अ) आइसलैण्ड
(ब) क्यूबा
(स) मैक्सिको
(द) ग्रीनलैंड

उत्तरमाला: 1. (द), 2. (द), 3. (स), 4. (द), 5. (द), 6. (ब), 7. (अ), 8. (ब), 9. (स), 10. (द)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो