24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Guide: क्या आप GK के एग्जाम में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों के उत्तर जानते हैं?

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 23, 2020

Exam Guide: सवालों से न घबराएं, ऑनलाइन टेस्ट से जानें परीक्षा की तैयारी

exam guide

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) - दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज हेतु निम्न में से कौन-सा बैंक बनाने का फैसला किया है?
(अ) प्लाज्मा बैंक
(ब) कोविड-19 बैंक
(स) ब्लड बैंक
(द) ऑक्सीजन बैंक

प्रश्न (2) - माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी कितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है?
(अ) 95
(ब) 83
(स) 20
(द) 90

प्रश्न (3) - आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ कब तक लॉन्च की जा सकती है?
(अ) 20 अक्टूबर
(ब) 12 दिसंबर
(स) 15 अगस्त
(द) 25 नवंबर

प्रश्न (4) - निम्न में से किस देश ने हाल ही अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है?
(अ) रूस
(ब) ईरान
(स) नेपाल
(द) चीन

प्रश्न (5) - कीरत सिंह सोढा व धन्ना-भींवा की छतरी किस दुर्ग में देखी जाती है?
(अ) गागरोण दुर्ग में
(ब) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(स) नागौर दुर्ग में
(द) रणथम्भौर दुर्ग में

प्रश्न (6) - राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?
(अ) 13 जुलाई, 1986
(ब) 2 अक्टूबर, 1986
(स) 1 जनवरी, 1988
(द) 26 मई, 1988

प्रश्न (7) - शेरशाह का मकबरा कहां है?
(अ) सासाराम
(ब) दिल्ली
(स) कानपुर
(द) आगरा

प्रश्न (8) - निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी न दिए जाने से अतिलंघित होता है?
(अ) अनुच्छेद 16
(ब) अनुच्छेद 14
(स) अनुच्छेद 18
(द) अनुच्छेद 23

प्रश्न (9) - प्रथम गुप्त शासक के बारे में निम्न में कौन जानकारी देता है?
(अ) ह्यून-त्सांग
(ब) फाह्यान
(स) वांग-ह्यरुन से
(द) इत्सिंग

प्रश्न (10) - जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
(अ) नाट्यकला
(ब) चित्रकला
(स) संगीत
(द) मूर्तिकला

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (ब), 3. (स), 4. (ब), 5. (ब), 6. (द), 7. (अ), 8. (द), 9. (द), 10. (ब)