21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGNOU ने Home Science में अपना पहला मास्टर कोर्स किया शुरू, जानें डिटेल्स

IGNOU Home Science: इस कोर्स के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो होम साइंस / कम्युनिटी साइंसेज, सोशल साइंसेज, बिहेवियरल साइंसेज, साइंसेज या किसी भी अन्य विषय से ग्रेजुएट हों।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 15, 2025

Students will be able to do two degree diploma courses simultaneously in IGNOU

Students will be able to do two degree diploma courses simultaneously in IGNOU (photo-patrika)

IGNOU Admission: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने होम साइंस विषय में अपना पहला मास्टर कोर्स शुरू कर दिया है। इस कोर्स का नाम "MSc in Community Development and Extension Management" रखा गया है। यह दो वर्षीय कोर्स स्कूल ऑफ कंटिन्यूइंग एजुकेशन द्वारा ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह कोर्स खासतौर पर होम साइंस, सोशल साइंसेज, बिहेवियरल साइंसेज, साइंस या अन्य विषयों से ग्रेजुएट कर चुके छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो विकास क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं या समुदाय विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर कार्य करना चाहते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 400 से अधिक सीटों के लिए निकली है वैकेंसी

इस कोर्स के जरिये छात्र विस्तार कार्य, विकास संचार, सामाजिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन, वकालत (एडवोकेसी), संसाधन जुटाना, सहभागिता मीडिया, जेंडर मेनस्ट्रीमिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, सामुदायिक अनुसंधान और होम साइंस के अन्य अंतरविषयक पहलुओं को गहराई से समझ सकेंगे।

IGNOU Home Science: कौन कर सकता है आवेदन?


इस कोर्स के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो होम साइंस / कम्युनिटी साइंसेज, सोशल साइंसेज, बिहेवियरल साइंसेज, साइंसेज या किसी भी अन्य विषय से ग्रेजुएट हों। साइंस बैकग्राउंड वाले छात्र भी इस कोर्स से लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि यह उन्हें वैज्ञानिक ज्ञान को समुदाय विकास में लागू करने की दिशा में मार्गदर्शन देगा। इस मास्टर डिग्री कार्यक्रम की वार्षिक फीस ₹7000 है। इसमें रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल है।

IGNOU: कैसे करें आवेदन?


इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,
ignouadmission.samarth.edu.in
कोर्स की विस्तृत जानकारी के लिए इस दिए गए लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं,
https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programme-detail?id=9897460de15431e64831da324e291d2ade82a2cef239b47e94e9f8bacbefc44e1845

अगर इस कोर्स से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप कोर्स समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।
प्रो. हीना के. बिजली: heenakbijli@ignou.ac.in
डॉ. मीनू वर्मा: meenuverma@ignou.ac.in

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Results 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम