15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview Questions: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं GK के ये सवाल, जानें इनके उत्तर

Interview Questions: आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स तथा इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 26, 2019

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online exam guide mock test interview questions answers

Interview Questions: आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स तथा इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

ये भी पढ़ेः 13 साल का 'बच्चा' करवाता है IAS की तैयारी, पढ़ाता है 1.87 लाख स्टूडेंट्स को

ये भी पढ़ेः एग्रीकल्चर में है शानदार स्कोप, कमाएं मोटा पैसा, जानें कॅरियर ऑप्शन

प्रश्न (1) - जेपीजी और पीएनजी इमेज में क्या फर्क है?
बुनियादी फर्क उनके फॉर्मेट का है, जिसके कारण पीएनजी (पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स) को जब कॉम्प्रेस करते हैं तो डेटा लॉस नहीं होता। यानी चित्र में कुछ फर्क आ जाता है, भले ही उसे आप आसानी से देख न पाएं। इसके विपरीत जेपीजी (जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट गु्रप) में ज्यादा फर्क आ जाता है, पर जटिल चित्रों को भी कॉम्प्रेस करने में जेपीजी ज्यादा कुशल है।

ये भी पढ़ेः 4th पास ढोलकिया ने बनाया अरबों का साम्राज्य, आज फ्री बांटते है कार, मकान और गहने

ये भी पढ़ेः महज 9 वर्ष की उम्र में करनी पड़ी एक्टिंग, फिर यूं बनी सुपरस्टार, जाने पूरी कहानी

प्रश्न (2) - द्रोणाचार्य पुरस्कार कब शुरू हुए?
खेल के मैदान में प्रशिक्षकों का यह सबसे बड़ा भारतीय पुरस्कार है। यह हर साल दिया जाता है। पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार सन 1985 में भालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती), ओम प्रकाश भारद्वाज (बॉक्सिंग) और ओएम नाम्बियार (एथलेटिक्स) को दिए गए।

ये भी पढ़ेः कभी रोज कमाते थे 2.5 रुपए, इस जबरदस्त ट्रिक से बन गए करोड़पति

ये भी पढ़ेः मोदी सरकार की नई स्कीम्स कर देंगी आपको मालामाल, जानिए कैसे काम लें

प्रश्न (3) - शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाना कब से शुरू हुआ?
सन 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने। उस साल उनके कुछ छात्र और मित्र 5 सितम्बर को उनके जन्मदिन का समारोह मनाने के बाबत गए। इस पर डॉ राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्मदिन यदि शिक्षक दिवस के रूप में मनाओ तो बेहतर होगा। मैं शिक्षकों के योगदान की ओर समाज का ध्यान खींचना चाहता हूं। और तब से 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस भारतीय परंपरा के अलावा संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने सन 1994 में निर्णय किया कि हर साल 5 अक्टूबर को विश्व अध्यापक दिवस मनाया जाएगा। तबसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व अध्यापक दिवस मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः 'दूध' बेच कर भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे होगा मुनाफा

ये भी पढ़ेः 4 सीक्रेट मंत्र जो बदल देंगे आपकी लाइफ, बिजनेस में होगा फायदा ही फायदा

प्रश्न (4) - दुनिया के पहले एटम बम का कोड नाम क्या था?
पहला एटम बम यानी जिस बम का पहला परीक्षण किया गया। उसका नाम था ‘ट्रिनिटी’। इसका विस्फोट 16 जुलाई 1945 को अमरीका की सेना ने सुबह 5.29 बजे किया। 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर जो पहला बम गिराया गया था उसका नाम था ‘लिटिल बॉय।’ हिरोशिमा पर बमबारी के तीन दिन बाद 9 अगस्त को जापान के दूसरे शहर नागासाकी पर जो बम गिराया गया उसका नाम था ‘फैट मैन।’ इस बमबारी के बाद जापान ने 15 अगस्त 1945 को समर्पण की घोषणा कर दी।

प्रश्न (5) - शक संवत क्या है?
राष्ट्रीय शाके अथवा शक संवत भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर है। इसका प्रारम्भ यह 78 वर्ष ईसा पूर्व माना जाता है। यह संवत भारतीय गणतंत्र का सरकारी तौर पर स्वीकृत अपना राष्ट्रीय संवत है। ईस्वी सन 1957 (चैत्र 1, 1879 शक) को भारत सरकार ने इसे देश के राष्ट्रीय पंचांग के रूप में मान्यता प्रदान की थी। इसमें सौर गणना होती है।

प्रश्न (6) - संसद का ‘शून्यकाल’ क्या होता है?
शून्यकाल भारतीय संसदीय व्यवस्था की देन है। आमतौर पर सदन में प्रश्न प्रहर खत्म होने के बाद शुरू होता है। इसमें कोई भी मामला उठाया जा सकता है। साठ के दशक से शुरू हुई यह व्यवस्था अब हमारी संसदीय व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग बन गई है।