
JEE, jee mains, JEE-Advanced exam date, NEET, NEET exam, Education News, Education News in Hindi, JEE Main Exam result, JEE Main Result, JEE Advanced registration, JEE result, engineering courses,
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main सितम्बर का परीक्षा परिणाम और ऑल इंडिया रैंक आज शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। JEE Advanced की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही 12 सितम्बर से JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
ऐसे करें JEE Main Result 2020
Step 1 - अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in अथवा https://jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर ही JEE Main 2020 Result का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
Step 3 - इससे एक नई विंडो ओपन होगी जहां लॉग इन डिटेल्स फीड कर सब्मिट करना होगा।
Step 4 - इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जहां पर JEE Main Exam Result दिखाई देगा। इस रिजल्ट को आप डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार एग्जाम रिजल्ट में प्रत्येक विद्यार्थी की सितम्बर परीक्षा का कुल एनटीए स्कोर 7 डेसीमल की पर्सेन्टाइल में होगा। प्रत्येक विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स का भी अलग-अलग एनटीए स्कोर भी 7 डेसिमल पर्सेन्टाइल तक जारी किया जाएगा। JEE Main के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी JEE Advanced एग्जाम देने के पात्र होंगे।
Published on:
11 Sept 2020 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
