
Odisha +2 Arts, Commerce Result
Joint CSIR UGC NET December 2017 का परिणाम काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की आधिकारिक वेेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यह परिणाम http://csirhrdg.res.in/ पर देखा जा सकता है। कुल 3973 कैंडिडेट्स ने जेआरएफ(एनईटी) सीएसआईआर, 87 कैंडिडेट्स ने जेआरएफ, 1500 कैंडिडेट्स ने जेआरएफ (एनईटी) यूजीसी और 4409 कैंउिडेट्स ने लेक्चररशिप (एनईटी) क्वालिफाई किया है। जूनियर रिसर्च फैलोशिप १ जुलाई 2017 से लागू होगी।
सीएसआईआर ने जूनियर रिसर्च फैलोशिन (जेआरएफ) और लेक्चररशिप (एनईटी) के लिए जॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी टेस्ट 17 दिसंबर 2017 को आयोजित किया था। इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट - http://csirhrdg.res.in/ पर जाएं। यहां JOINT CSIR-UGC NET Exam Dec 2017 Result वा क्लिक करें। यहां CTRL+F करके अपना रोल नंबर सर्च करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट ले लें।
Published on:
11 May 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
