
NNMSS Scholarship: हमारे बीच कई ऐसे छात्र हैं, जो पैसों की दिक्कत के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए सरकार व अन्य NGO की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम की सुविधा दी जाती है, जिससे किसी भी होनहार छात्र के जीवन में शिक्षा की कमी न रह जाए। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 इसी का एक उदाहरण है। खुशी की बात ये है कि इस स्कॉलरशिप के जरिए जरूरतमंद छात्रों को एक और अवसर मिला है। सरकार ने इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तिथि में बदलाव करते हुए इसे आगे बढ़ा दिया है। वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे 30 सितंबर 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए है।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन हर साल एक लाख NNMSS स्कॉलरशिप देती है। ये कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए है जो योग्य होने के बावजूद पैसे की कमी से पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। कक्षा 8 पास करके नौवीं में जाने वाले कैंडिडेट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके साथ ही कक्षा 10 से 12 में स्कॉलरशिप को रिन्यू भी कराया जा सकता है। स्टेट गवर्नमेंट, गर्वनमेंट ऐडेड स्कूल और लोकल स्कूलों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है।
इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कक्षा 8वीं मिनिमम स्कोर के साथ पास की हो। ये जनरल कैंडिडेट्स के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 50 फीसदी है। इसके साथ ही जरूरी है कि आवेदक के परिवार की इनकम सभी साधनों से मिलाकर साल की 3,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इस स्कॉलरशिप के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को कितनी राशि मिलेगी ये उसके कक्षा और जाति दोनों पर निर्भर करता है। अलग-अलग कैंडिडेट्स के अनुसार, राशि में अंतर होता है। कक्षा 9वीं के जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को साल के 12,000 और एससी/एसटी छात्र को साल के 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं 10वीं में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को भी 12,000 हजार ही दिए जाते हैं। हालांकि, 10वीं के एससी/एसटी कैंडिडेट्स को साल के 57,000 रुपये मिलते हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। ये टेस्ट स्टेट लेवल का होता है और एजुकेशन डिपार्टमेंट या एससीईआरटी द्वारा आयोजित कराया जाता है। परीक्षा ऑफलाइन होती है और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
Published on:
05 Sept 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
