scriptNATA Result 2020 Declared: CoA ने जारी किया NATA का रिजल्ट, Online ऐसे करें चेक | NATA Result 2020 Declared: CoA released NATA result | Patrika News
शिक्षा

NATA Result 2020 Declared: CoA ने जारी किया NATA का रिजल्ट, Online ऐसे करें चेक

NATA 2020 के पहले टेस्ट के लिए CoA ने रिजल्ट, रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड जारी किया है
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी nata.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

नई दिल्लीSep 05, 2020 / 05:48 pm

Mohit sharma

NATA Result 2020 Declared: CoA ने जारी किया NATA का रिजल्ट, Online ऐसे करें चेक

NATA Result 2020 Declared: CoA ने जारी किया NATA का रिजल्ट, Online ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2020 के पहले टेस्ट के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने रिजल्ट, रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड जारी किया है। NATA के पहले टेस्ट कर आयोजन 29 अगस्त को किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी Official website
nata.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि CoA की ओर से एप्टीट्यूड टेस्ट (NATA) का आयोजन एक साल में दो बार किया जाता है।

Delhi में Coronavirus Case केस बढ़ने पर फिर Modi Government को संभालना पड़ा मोर्चा: BJP

इसके साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने NATA 2020 के दूसरे टेस्ट के लिए नए रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। CoA ने अब इसकी अंतिम तारीख को बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया है। अब NATA के दूसरे टेस्ट का आयोजन 12 सितंबर 2020 को होगा। इसके साथ अब इस टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जबकि कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने के लए सीधा इस लिंक https://nataregistration.in/index.php?p=login पर क्लिक कर सकते हैं।

Home / Education News / NATA Result 2020 Declared: CoA ने जारी किया NATA का रिजल्ट, Online ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो