31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Awasiya Vidyalaya में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Awasiya Vidyalaya Vacancy: शिक्षक पद के लिए योग्यता की बात करें तो संबंधित विषय में योग्यताधारी और झारखंड टीईटी (J-TET) पास अनिवार्य। हालांकि शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षक के लिए J-TET जरूरी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Awasiya Vidyalaya Vacancy

Awasiya Vidyalaya Vacancy(Symbolic Photo-Freepik)

Awasiya Vidyalaya Vacancy: नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय (लड़कों के लिए) में शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के कुल 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से बुधवार को यह वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 है। इन पदों में 7 शिक्षक और 5 गैर-शैक्षणिक स्टाफ शामिल हैं। सभी भर्तियां अस्थायी और अल्पकालीन संविदा के आधार पर की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय परिसर में ही निवास करना अनिवार्य होगा।

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Results 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम

इन पदों पर होगी भर्ती

शिक्षक (एक-एक पद): हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर
गैर-शैक्षणिक: आदेशपाल, रात्रि प्रहरी (1-1 पद), मुख्य रसोइया (1 पद), सहायक रसोइया (3 पद)

Awasiya Vidyalaya Teacher Bharti: योग्यता और वेतन

शिक्षक पद: संबंधित विषय में योग्यताधारी और झारखंड टीईटी (J-TET) पास अनिवार्य। हालांकि शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षक के लिए J-TET जरूरी नहीं है। चयन मेधा सूची के आधार पर होगा। वेतन ₹15,840 प्रति माह तय है।
आदेशपाल/रात्रि प्रहरी: न्यूनतम योग्यता मैट्रिक। वेतन ₹6,000 मासिक।
मुख्य रसोइया: न्यूनतम योग्यता 8वीं पास। वेतन ₹7,200 प्रतिमाह।
सहायक रसोइया: योग्यता 8वीं पास। वेतन ₹5,400 मासिक।

अतिरिक्त जानकारी

संविदा के विस्तार पर प्रत्येक वर्ष ₹150 की वेतन वृद्धि निर्धारित है। वर्तमान में विद्यालय बरवाअड्डा यादवपुर के नए भवन में शिफ्ट होने की प्रक्रिया में है, जिससे भविष्य में छात्र संख्या में वृद्धि की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-Uniraj Result 2025: इन आसान स्टेप्स से चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी BA BSCc के कई कोर्सों का रिजल्ट, Direct Link uniraj.ac.in