scriptTS EAMCET hall ticket 2020: हॉल टिकट 2 बजे बाद एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड | TS EAMCET hall ticket 2020 to be released today | Patrika News

TS EAMCET hall ticket 2020: हॉल टिकट 2 बजे बाद एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2020 10:58:31 am

Submitted by:

Deovrat Singh

TSCHE की ओर से जेएनटीयू हैदराबाद TS EAMCET परीक्षा के हॉल टिकट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 30 जून, 2020 को जारी …

kcet

HPBOSE Himachal Pradesh TET admit card 2020

TSCHE की ओर से जेएनटीयू हैदराबाद TS EAMCET परीक्षा के हॉल टिकट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 30 जून, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार, टीएस ईएएमसीईटी हॉल टिकट 30 जून से 3 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – eamcet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक टीएस ईएएमसीईटी 2020 के लिए आवेदन करने वाले हैं, वे आज तक यानि 30 जून, 2020 तक 10,000 रुपये की देरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

टीएस ईएएमसीईटी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 को शुरू हुई। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2020 थी।
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए 22 से 23 जून, 2020 तक का समय दिया गया था। आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार, इंजीनियरिंग के लिए टीएस ईएएमसीईटी 6, 7 जुलाई को और 8. टीएस ईएएमसीईटी कृषि और चिकित्सा के लिए आयोजित की जाएगी। 8 और 9 जुलाई, 2020 को आयोजित किया जाएगा।
Steps to download TS EAMCET hall ticket 2020

1. टीएस ईएएमसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट – eamcet.tsche.ac.in पर जाएं
2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है “TS EAMCET 2020 Hall Ticket”
3. यह टीएस ईएएमसीईटी वेबसाइट के एक नए पृष्ठ पर निर्देशित होगा
4. आपको लॉगिन करने के लिए अपना टीएस ईएएमसीईटी रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
5. आपका टीएस ईएएमसीईटी हॉल टिकट 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
6. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए टीएस ईएएमसीईटी हॉल टिकट 2020 का प्रिंट आउट लें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो