23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

Mahindra XUV400: महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार महिंदा एक्सयूवी400 आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए लोगों में भी ज़बरदस्त उत्साह बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
mahindra_xuv400.jpg

Mahindra XUV400

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनियाभर में लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियाँ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ पेश कर रही हैं। इस लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) भी शामिल हो चुकी है। महिंद्रा देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को पहले ही पेश कर चुकी है। इसे आज सोमवार, 16 जनवरी को देश में लॉन्च कर दिया गया है। मार्केट में आने के बाद महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार देश में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को टक्कर दे सकती है।

ऑनलाइन की जा सकती है टेस्ट ड्राइव बुक

महिंद्रा एक्सयूवी400 के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव ओपन होने की कल जानकारी दी गई। कंपनी की इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक पहली बार सितंबर 2021 में पेश की गई थी और आज ही इसे लॉन्च कर दिया गया है। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) का इलेक्ट्रिक वर्ज़न है। इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ड्राइव को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें- Mahindra की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

कितनी होगी कीमत?

कंपनी ने आज लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की रेंज में होगी।

26 जनवरी को होगी बुकिंग शुरू

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 26 जनवरी को शुरू होगी। ऐसे में इसकी टेस्ट ड्राइव ओपन करने से कार की बुकिंग पर भी पॉज़िटिव इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है।


यह भी पढ़ें- Citroen की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी, ऑनलाइन किया शेयर

मिलेंगे शानदार फीचर्स

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 7 इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, नैविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 12V चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर विंडोज़ वाइपर, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, अडैप्टिव गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स कैमरा, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

दो वैरिएंट्स में होगी उपलब्ध

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी400 दो वैरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगी और इसमें 5 कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे। वहीँ ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो XUV400 EC वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EL वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EC वैरिएंट में 34.5 kWh बैट्री पैक, तो XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल होगा।

यह भी पढ़ें- Honda की इस लोकप्रिय सेडान का डीज़ल वैरिएंट अब होगा बंद, कंपनी ने हटाया वेबसाइट से