scriptkai po che actor amit sadh tested covid possitive, left note on insta | Kai Po Che का ये मशहूर Actor हुआ कोविड का शिकार, खुद के लिए उठाया ये कदम | Patrika News

Kai Po Che का ये मशहूर Actor हुआ कोविड का शिकार, खुद के लिए उठाया ये कदम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 01, 2021 11:59:45 am

Submitted by:

Shivani Awasthi

पिछले करीब डेढ़ साल से आमजन से लेकर सेलेब्स तक, सबने कोविड और उसके प्रभावों को करीब से देखा है। कई तो इसकी बली भी चढ़ चुके हैं। न जाने ही कितनों ने इस दौरान अपनों को खोया है।

kai_po_che.jpg
पिछले करीब डेढ़ साल से आमजन से लेकर सेलेब्स तक, सबने कोविड और उसके प्रभावों को करीब से देखा है। कई तो इसकी बली भी चढ़ चुके हैं। न जाने ही कितनों ने इस दौरान अपनों को खोया है। पिछले कुछ वक्त से इसकी गति धीमी जरूर दिखाई दे रही थी, लेकिन ताजा खबरों की मानें तो ये एक बार फिर नए वैरियंट के रूप में सामने आ गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.