Rapper Murder: Darrell Caldwell का हत्या का मामला आया सामने
Published: Dec 20, 2021 03:09:30 pm
Rapper Murder : रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या का मामाला आया सामने, एक संगीत समारोह में शामिल हुए थे। रैपर डैरेल कैल्डवेल कुछ विवादों के बाद हुए झगड़े में चाक़ू से गोद कर कर दी रैपर की हत्या। रैपर डैरेल कैल्डवेल मात्र 28 वर्ष के थे। उन्हें (Drakeo The Ruler) नाम से लोग जानते थे। रैपर के ‘पब्लिसिस्ट’ स्कॉट जॉसन ने रविवार को कैल्डवेल की मौत की पुष्टि की है।


झगड़े के बाद मारा चाक़ू से रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या का मामाला आया सामने, एक संगीत समारोह में शामिल हुए थे रैपर। डैरेल कैल्डवेल कुछ विवादों के बाद हुए झगड़े में चाक़ू से गोद कर कर दी रैपर की हत्या। रैपर डैरेल कैल्डवेल मात्र 28 वर्ष के थे। हमला शनिवार की रात को किया गया था। इस कार्यक्रम में स्नूप डॉग (Snoop Dogg), 50 सेंट और आईस क्यूब भी प्रस्तुति देने वाले थे। लेकिन रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया। ख़बरों की मानें तो रात साढ़े आठ बजे ही मंच पर झगड़ा शुरू हो गया था। जहाँ से ख़बर ये आयी थी कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उस समय रैपर डैरेल कैल्डवेल का नाम सामने नहीं आया था।