scriptRapper Murder: Darrell Caldwell's murder case comes to the fore | Rapper Murder: Darrell Caldwell का हत्या का मामला आया सामने | Patrika News

Rapper Murder: Darrell Caldwell का हत्या का मामला आया सामने

Published: Dec 20, 2021 03:09:30 pm

Submitted by:

Manisha Verma

Rapper Murder : रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या का मामाला आया सामने, एक संगीत समारोह में शामिल हुए थे। रैपर डैरेल कैल्डवेल कुछ विवादों के बाद हुए झगड़े में चाक़ू से गोद कर कर दी रैपर की हत्या। रैपर डैरेल कैल्डवेल मात्र 28 वर्ष के थे। उन्हें (Drakeo The Ruler) नाम से लोग जानते थे। रैपर के ‘पब्लिसिस्ट’ स्कॉट जॉसन ने रविवार को कैल्डवेल की मौत की पुष्टि की है।

darrell_caldwell.jpg
झगड़े के बाद मारा चाक़ू से

रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या का मामाला आया सामने, एक संगीत समारोह में शामिल हुए थे रैपर। डैरेल कैल्डवेल कुछ विवादों के बाद हुए झगड़े में चाक़ू से गोद कर कर दी रैपर की हत्या। रैपर डैरेल कैल्डवेल मात्र 28 वर्ष के थे। हमला शनिवार की रात को किया गया था। इस कार्यक्रम में स्नूप डॉग (Snoop Dogg), 50 सेंट और आईस क्यूब भी प्रस्तुति देने वाले थे। लेकिन रैपर डैरेल कैल्डवेल की हत्या के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया। ख़बरों की मानें तो रात साढ़े आठ बजे ही मंच पर झगड़ा शुरू हो गया था। जहाँ से ख़बर ये आयी थी कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उस समय रैपर डैरेल कैल्डवेल का नाम सामने नहीं आया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.