
RRR Sequel
RRR Sequel: कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में 80 वें गोल्डन ग्लोब्स के दौरान निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म का डंका इस तरह बजा की पूरी दुनिया में गुंजा। 'आरआरआर' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इतिहास रचकर देश को गौरवान्वित किया है। वहीं फिल्म (RRR) के निर्देशक SS Rajamouli ने अब इस खुशी को दोगुना कर दिया है। एसएस राजामौली ने फिल्म आरआरआर के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां अब जल्द ही फिल्म 'आरआरआर' का सीक्वल (RRR 2) बनने वाला है। फिल्म (RRR sequel) में जूनियर एनटीआर (jr. ntr) और राम चरण (ram charan) ही लीड रोल में होंगे, लेकिन अभीतक फिल्म की बाकी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। आपको बता दें कि 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर (jr. ntr) और राम चरण (ram charan) के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), श्रिया सरन (Shriya Saran) अहम रोल में नजर आए थे। फैंस भी फिल्म 'आरआरआर' के सीक्वल को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिशा पाटनी की रोमांटिक फोटोज पर टाइगर श्रॉफ की बहन ने मारा ताना
गोल्डन ग्लोब्स 2023
भारत से साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में एक खिताब जीत लिया है। फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ (natu natu) सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीत हासिल हुई है। इस मौके पर एसएस राजामौली ने फिल्म के सीक्वल (RRR Sequel) के बारे हिंट दी है।
यह भी पढ़ें : शाकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ी सामंथा, मुश्किल से खुद को संभाला..
एसएस राजामौली RRR-2
80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर, एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने 'आरआरआर' सीक्वल के बारे में खुलासा किया, जब फिल्म रिलीज हुई और इसे शानदार रिस्पांस मिला, तो हमने सीक्वल पर विचार किया। हमारे पास फिल्म RRR को लेकर एक शानदार आइडिया है और हमने (RRR 2) फौरन लिखना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : रील लाइफ में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में बिकिनी में नजर आईं भूमि पेडनेकर
यह भी पढ़ें: 'पठान के वनवास का टाइम खत्म' जैसे दमदार डायलॉग सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे!
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (natu natu rrr) ने टेलर स्विफ्ट की 'कैरोलिना' व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से 'सियाओ पापा', टॉप गन से लेडी गागा का 'होल्ड माई हैंड': मेवरिक और रिहाना की 'लिफ्ट मी' को पछाड़कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है। अब जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल (RRR 2) बनने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो फिल्म मेकर्स का कहना है कि फिल्म (rrr sequel) साल 2024 दिसंबर तक रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पठान के ट्रेलर से गायब दिखी भगवा बिकिनी, दीपिका पादुकोण का लुक देखकर हैरान हुए लोग
Published on:
11 Jan 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
