इस Actress ने जब की थी भीख मांगने की एक्टिंग, कैरेक्टर में उतर के इस Star को था चौंकाया
नई दिल्लीPublished: Nov 28, 2021 12:34:38 pm
विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ उनकी काबिलियत और मेहनत का नतीजा है। बेशक आज वो जिस मुकाम पर है हर किसी के बस की बात नहीं है।


vidya balan as begger
विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ उनकी काबिलियत और मेहनत का नतीजा है। बेशक आज वो जिस मुकाम पर है हर किसी के बस की बात नहीं है। इंडस्ट्री में उन्होंने खुद को साबित कर दिया है। उनकी एक्टिंग स्किल्स का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने भिखारी की भूमिका इतनी बखूबी निभाई कि कोई उन्हें पहचान तक नहीं पाया।