scriptvidya balan acted like real begger during bobby jasoos shooting | इस Actress ने जब की थी भीख मांगने की एक्टिंग, कैरेक्टर में उतर के इस Star को था चौंकाया | Patrika News

इस Actress ने जब की थी भीख मांगने की एक्टिंग, कैरेक्टर में उतर के इस Star को था चौंकाया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2021 12:34:38 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ उनकी काबिलियत और मेहनत का नतीजा है। बेशक आज वो जिस मुकाम पर है हर किसी के बस की बात नहीं है।

vidya balan as begger
vidya balan as begger
विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ उनकी काबिलियत और मेहनत का नतीजा है। बेशक आज वो जिस मुकाम पर है हर किसी के बस की बात नहीं है। इंडस्ट्री में उन्होंने खुद को साबित कर दिया है। उनकी एक्टिंग स्किल्स का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने भिखारी की भूमिका इतनी बखूबी निभाई कि कोई उन्हें पहचान तक नहीं पाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.