22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गायब मिले शिक्षक या पढ़ाई में लापरवाही तो सीधे इस नंबर पर स्कूल की करिए शिकायत

School News: अब यदि स्कूलों में किसी तरह की लापरवाही हो रही है या शिक्षक ठीक से पढ़ा नहीं रहे हैं तो सीधे बेसिक शिक्षा विभाग में कॉल करके शिकायत करे।

2 min read
Google source verification
 Now negligence of schools or complain about studies directly Complaint on these numbers

Now negligence of schools or complain about studies directly Complaint on these numbers

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की व्यवस्थाएं सुधारने में अब अभिभावकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावक एक टोलफ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे यह नंबर काम करेगा। यह नंबर स्कूलों की दीवारों पर लिखा जाएगा, जिससे उस नंबर पर फोन करके शिकायत की जा सके। इस पर आने वाली शिकायतों की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता व शिक्षकों की सौ फीसदी समय से स्कूल में उपस्थिति को लेकर गंभीर है। जिसके चलते राज्य परियोजना निदेशक ने टोल नंबर 1800-1800-666 जारी किया गया है जिस पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार करे ताकि विद्यालय से संबंधित सभी समस्याएं राज्य स्तर पर पंहुच पाएं। इस टोलफ्री नंबर को शिक्षको से स्कूल मे भी चस्पा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े - इन पांच सालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शहर कानपुर को क्या दी सौगात, निवास की सड़क तक ठीक नहीं करा पाए अफसर

शिक्षक देर से पहुंचे या खाना न मिले तो बताएं

स्कूलों में शिक्षकों के देरी से पहुंचने और मिड-डे-मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें आती रहती हैं। टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिक्षक स्कूल आते हैं या नहीं, कब आते हैं, कब जाते हैं, मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील मिल रहा है कि नहीं आदि की शिकायतें दर्ज करा सकता है।

लापरवाही को रोकने के लिए जारी टोलफ्री नंबर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति को लेकर शासन गंभीर है। निरीक्षण भी किया जा रहा है। स्कूल की व्यवस्थाओं पर अभिभावक भी निगाह रख कसें इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह स्कूल की दीवारों पर भी लिखा जाएगा।

यह भी पढ़े - अगस्त में छात्रों को खूब मिलेंगी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल