
Now negligence of schools or complain about studies directly Complaint on these numbers
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की व्यवस्थाएं सुधारने में अब अभिभावकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावक एक टोलफ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे यह नंबर काम करेगा। यह नंबर स्कूलों की दीवारों पर लिखा जाएगा, जिससे उस नंबर पर फोन करके शिकायत की जा सके। इस पर आने वाली शिकायतों की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता व शिक्षकों की सौ फीसदी समय से स्कूल में उपस्थिति को लेकर गंभीर है। जिसके चलते राज्य परियोजना निदेशक ने टोल नंबर 1800-1800-666 जारी किया गया है जिस पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार करे ताकि विद्यालय से संबंधित सभी समस्याएं राज्य स्तर पर पंहुच पाएं। इस टोलफ्री नंबर को शिक्षको से स्कूल मे भी चस्पा करने को कहा गया है।
शिक्षक देर से पहुंचे या खाना न मिले तो बताएं
स्कूलों में शिक्षकों के देरी से पहुंचने और मिड-डे-मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें आती रहती हैं। टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिक्षक स्कूल आते हैं या नहीं, कब आते हैं, कब जाते हैं, मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील मिल रहा है कि नहीं आदि की शिकायतें दर्ज करा सकता है।
लापरवाही को रोकने के लिए जारी टोलफ्री नंबर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति को लेकर शासन गंभीर है। निरीक्षण भी किया जा रहा है। स्कूल की व्यवस्थाओं पर अभिभावक भी निगाह रख कसें इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह स्कूल की दीवारों पर भी लिखा जाएगा।
Updated on:
25 Jul 2022 11:19 am
Published on:
25 Jul 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
