11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्पणा यादव पर शिवपाल सिंह का बड़ा बयान, अमर सिंह को भी लेकर कही ये बात

अर्पणा यादव पर शिवपाल सिंह का बड़ा एेलान, नहीं थी अखिलेश यादव को भी ये उम्मीद

2 min read
Google source verification

इटावा

image

Ruchi Sharma

Oct 19, 2018

shivpal singh yadav

अर्पणा यादव पर शिवपाल सिंह का बड़ा बयान, अमर सिंह को भी लेकर कही ये बात

इटावा. भाजपा की बी टीम बताये जाने से खिन्न समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कोई मदद नहीं है लेकिन उनको और उनके दल को भाजपा की बी टीम बता कर बदनाम किया जा रहा है।

अपने गृहनगर इटावा के चौगुर्जी स्थित मुहाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के कार्यालय का शुभारंभ करने के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के उस बयान जिसमें उनकी भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने का दावा किया गया है से जुड़े सवाल पर कहा कि अमर सिंह पूरी तरह से स्वतंत्र है वे उनको बयान को लेकर कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नहीं करना चाहते है।


उन्होंने साफ साफ कहा कि जो लोग उनको और उनके दल को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बता रहे है, असल में उनका यह बयान हताशा और निराशा भरा हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि जिस दिन से समाजवादी सेक्युलर मोर्चाे सक्रिय हुआ है उस दिन से हमको और हमारे दल को भाजपा की बी टीम बताने वाले खिसियाहट में बौखलाए हुए है। सबका जनाधार खिसक रहा है । सभी वर्ग के लोग हमारे साथ आ रहे है । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके दल की लगातार लोकप्रियता बढ़ती ही चली जा रही है हर ओर मोर्चे की चर्चा सुनाई दे रही है।

नेता जी को नहीं पूछ रहा था कोई

शिवपाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि नेता जी को पहले कोई पूछ नहीं रहा था। उनका सम्मान मजबूरी में किया जा रहा था, लेकिन जब से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सक्रिय हुआ है तब से उन्हें सम्मान मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि नेता जी के खिलाफ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा अपना कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारेगा इसके साथ ही नेता जी जहां से भी चुनाव मैदान में उतरेगे सेक्युलर मोर्चा पूरी ताकत के साथ उनको संसद भेजने में जुटेगा ।

आजम खान को लेकर कही ये बात

वरिष्ठ समाजवादी मुस्लिम नेता आजाम खान के मोर्चाे से जुड़ने की खबर पर भी शिवपाल ने कहा कि वैसे उन्होने अपने दल से जुड़ने के लिए हर तरह के समाजवादी से अपील की हुई है उनका कहना है कि उनकी सीधी लड़ाई भाजपा से है लेकिन भाजपा की मदद से जुड़े सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक भाजपा ने कोई मदद नहीं की है । सेक्युलर मोर्चा ही भाजपा से लड़ रहा है इसलिए हम पर यह आरोप लग रहा है। महागठबंधन में शामिल होने से जुड़े सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अगर हमारे पास अॉफर आता है तो ज़रूर विचार करेंगे।

अपर्णा यादव पर बोले..


अपर्णा यादव के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल अपने दल का संगठन खड़ा करने में जुटे हुए हैं। जो भी जीतने की स्थिति में होगा या फिर भी जो भी टिकट मांगेगा उसके नाम पर उनकी पार्टी विचार करके निर्णय करेगी। 29 अक्टूबर को अखिलेश यादव के प्रस्तावित कथित रोड शो से जुड़े हुए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कौन क्या कर रहा है, उनको इससे कोई मतबल नहीं है वो अपना काम करने में लगे हुए है उनको सिर्फ अपने ही दल से मतलब है कोई क्या कर रहा है इससे कोई लेना देना नही है ।