scriptकेमिकल अटैक से बचने के लिए इजराइल एम्बेसी ने कराया मॉक ड्रील, देखें कुछ दिलचस्प तस्वीरें | Patrika News
यूरोप

केमिकल अटैक से बचने के लिए इजराइल एम्बेसी ने कराया मॉक ड्रील, देखें कुछ दिलचस्प तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5
लंदन में इजराइल एम्बेसी ने भीषण केमिकल अटैक से बचाव और उसका सामना करने के लिए नकली अभ्यास का आयोजन कराया। आगे देखें अभ्यास कुछ तस्वीरें,
2/5
पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों की भूमिका निभाई जिसे चिकित्सा-सहायकों ने बायो-सूट्स पहन कर इलाज किया।
3/5
इस ड्रिल में पुलिसकर्मी, फायर-ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवाओं ने मिल कर एक संयुक्त अभ्यास किया ताकि वो हजमत जैसे हमलों जिसमें जहरीली गैस का रिसाव हो उसके लिए पहले से तैयार रहें।
4/5
अभ्यास से पहले सभी आपातकालीन सेवाओं के सदस्यों ने बायो-सूट्स पहने थे।
5/5
अभ्यास के वक्त अचानक ही बर्फबारी भी शुरू हो गयी, अधिकारीयों ने कहा मौसम का मिजाज हमेशा ही मनमौजी रहता है, और इन्ही सब चुनौती से लड़ने के लिए हम अभ्यास कर रहें हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.