scriptमदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी से करें UG, PG एवं Ph.D. | Apply for UG, PG and Ph.D. Courses in Madan Mohan Malviya University | Patrika News
परीक्षा

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी से करें UG, PG एवं Ph.D.

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर ने यूजी, पीजी कोर्सेज और पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Oct 29, 2018 / 03:45 pm

सुनील शर्मा

exam,admission,Madan Mohan Malviya,career courses,madan mohan malviya university,

admission, madan mohan malviya university, madan mohan malviya, career courses, exam

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर ने यूजी, पीजी कोर्सेज और पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें बीटेक/ बीटेक-।। लेटरल/ बीबीए /एमसीए/ एमबीए/ एमटेक /एमएससी फिजिक्स और एमएससी मैथ्स शामिल हैं। इसके लिए मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमइटी-2019) का आयोजन यूजी व पीजी के लिए 11 व 12 मई, 2019 और पीएचडी के लिए 01 जुलाई, 2019 को होगा। आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2019

आवश्यक योग्यता
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर से पास और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना अनिवार्य है।
प्रवेश प्रक्रिया :
विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर कैंडिडेट को चुना जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
https://www.onlinemmmut.in/form/
अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.mmmut.ac.in/index.aspx

Hindi News/ Education News / Exam / मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी से करें UG, PG एवं Ph.D.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो