5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI Clerk Main Exam 2019: SBI में क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा नहीं

SBI Clerk Main Exam 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा 2019 को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 10, 2019

SBI Clerk Main Exam 2019, SBI Clerk Main Exam, regions,  rain affected regions, SBI Clerk Main Exam 2019, SBI Clerk Main Exam, Date  postponed, SBI, SBI clerk, sbi clerk recruitment, sbi clerk exam, sbi clerk main exam

SBI Clerk Main Exam 2019, SBI Clerk Main Exam, regions, rain affected regions, SBI Clerk Main Exam 2019, SBI Clerk Main Exam, Date postponed, regions, rain affected regions, SBI, SBI clerk, sbi clerk recruitment, sbi clerk exam, sbi clerk main exam

SBI Clerk Main Exam 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा 2019 को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कई राज्य अत्यधिक वर्षा तथा बाढ़ के कोप से जूझ रहे हैं, ऐसे में वहां के युवाओं के लिए परीक्षा दे पाना लगभग असंभव हो गया था। एसबीआई ने नोटिस जारी कर बेलगाम (कर्नाटक), कोल्हापुर (महाराष्ट्र) और केरल के सभी केंद्रों में परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है।

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

ये भी पढ़ेः फ्रीलांसर बन कर घर बैठे कमा सकते हैं आप हर महीने लाखों रुपए, जानिए कैसे

एसबीआई की ओर से जारी परीक्षा नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की संशोधित तारीख को अधिसूचित किया जाएगा। कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, मुख्य परीक्षा 10 अगस्त को आयोजित होने वाली है। श्रीनगर, जम्मू और सांबा में परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः Learn German Language - आइए जर्मन भाषा सीखें

ये भी पढ़ेः अपना बिजनेस दिन दूना रात चौगुना बढ़ाने के लिए ऐसे रखें नए एम्प्लाई

SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की घोषणा 23 जुलाई को की गई थी। इसी वर्ष 22 जून तथा 23 जून को SBI क्लर्क की भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम भी आयोजित किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 10 अगस्त की तिथी घोषित की गई थी जिसे अब कुछ राज्यों के लिए रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

ऐसे Download करें sbi Clerk Main Admit Card 2019
Step I - SBI Clerk Main Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ अथवा https://www.sbi.co.in/careers/ ओपन करें।
Step II - यहां आपको होमपेज पर ही Exam Call Letter के लिए लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step III - इससे एक नया पेज ओपन होगा, उस पेज पर मांगी गई डिटेल्स फीड कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।