6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kareena Kapoor: बेबो के झिलमिल साड़ी लुक ने अवार्ड शो में मचाई हलचल, इवेंट को दिया ग्लैमरस टर्न

Kareena Kapoor: करीना कपूर ने फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2024 में अपने शानदार लुक से फैंस का दिल थाम लिया। सब्यसाची की शानदार ड्रेस में हसीना ने तहलका मचाया। रेड कार्पेट पर अपने झिलमिलाते साड़ी से बिखेरा जलवा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Dec 02, 2024

Bebo's shimmering saree look creates a buzz at the award show

Bebo's shimmering saree look creates a buzz at the award show,

Kareena Kapoor: करीना कपूर ने हमेशा अपनी एक्टिंग और फैशन से हमें प्रभावित किया है। हसीना आज की हसीनाओं को टक्कर देने के काबिल रखती हैं। उन्होंने एक्टिंग और फैशन का तालमेल बेहद शानदार तरीके से बैलेंस बनाए रखा है। उन्होंने हाल ही में फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2024 में अपने बोल्ड, सेक्सी साड़ी लुक को चुना, जिससे एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते ही फैंस के बीच वो एकदम से छा गईं, जिसमें हमेशा की तरह बेहद आकर्षक लग रही हैं। जानिए हसीना के खूबसूरत ऑउटफिट डिटेल्स।

अवार्ड शो में झिलमिलाती साड़ी में बिखेरी अदाएं

करीना कपूर(Kareena Kapoor) अवार्ड शो के लिए बेहद ग्लैमरस साड़ी लुक को चुने, जिसने हसीना को सबके बीच खास बना दिया। हसीना ने शो के लिए सब्यसाची की शिमरी साड़ी को चुना, जिसमें पूरी साड़ी पर सेक्विन का चमक-धमक का काम है। उन्होंने इसे क्लासिक बॉलीवुड अंदाज में ड्रेप किया और पल्लू को कंधे से लटकाया है। एक्ट्रेस करीना ने इसे म्यूटेड सिल्वर स्कूप-नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। साड़ी की डिजाइनिंग ने सबका ध्यान खींच लिया। उनके शानदार सेक्विन साड़ी को डिजाइनर तान्या घावरी ने डिजाइन किया है। एक्सेसरीज को हसीना ने काफी मिनिमल रखा है। उन्होंने डायमंड स्टड ईयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग पहना है, जिससे उनके लुक में एलेगेंस और क्लास जुड़ गया है।

इसे भी पढ़ें- Kareena Kapoor: उफ्फ ये बेबो…कहर ढा रहा करीना का नया Look, 200 घंटे में बनी है ये विंटेज साड़ी

बेबो के मेकअप ने ऑउटफिट को किया कॉम्प्लीमेंट

मेकअप के लिए हसीना ने मेकअप आर्टिस्ट पोंपी हंस को चुना, जिन्होंने उनके फास्फेक्टर को काफी खूबसूरती से आकर्षक दिखाया। मेकअप में न्यूड आई शैडो, लाइनर, मस्कारा और क्लासिक बेबो स्टाइल काजल लगाया। उन्होंने मेकअप को बेंड मिनिमल रखा, जिससे करीना के नैचुरल ग्लो उभरकर आए। चेहरे पर हाइलाइटर और ब्लश उनके चीक्स बोन्स और गालों को बेहद खूबसूरत दिखा रहे हैं। लिप्स पर न्यूड लिपस्टिक लगाई, इस लुक को उन्होंने काले बिंदी के साथ पूरा किया और बालों को उन्होंने बन बना कर एक क्लासी लुक दिया।

पोस्ट करते ही तस्वीर पर अनगिनत कमेंट्स

अपने इंस्टाग्राम पेज पर हसीना ने फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने तरह-तरह के ग्रेसफुल पोज़ देते हुए फोटो शेयर की। कैप्शन में करीना ने लिखा, “क्या आप तैयार हैं आज रात @filmfare OTT अवार्ड्स में 'जाने जान' के लिए चीयर करने?" सुंदर पोज में साड़ी की डिजाइन और ब्लाउज लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।

इसे भी पढ़ें- Kareena Kapoor : Poo style के अंदाज़ में कुछ इस तरह बेबो ने 44वां बर्थडे मनाया…