9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suniel Shetty की एकलौती बेटी Athiya Shetty बॉस लेडी लुक में दिया किलर पोज, जानिए क्या है इस लुक की खासियत?

Athiya Shetty: अथिया शेट्टी ने एक शानदार इवेंट में शामिल हुईं और अपने बॉसी अंदाज में किया सबको मंत्रमुग्ध। जानिए उनके इस खास लुक के बारे में इस लेख में।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Nov 13, 2024

Athiya Shetty slays the boss lady look with confidence and style

Athiya Shetty slays the boss lady look with confidence and style

Athiya Shetty: अथिया शेट्टी, बॉलीवुड की एक नामी अभिनेत्री हैं। दिवा सिर्फ अपनी एक्टिंग से नहीं, बल्कि अपने शानदार आकर्षक फैशन सेंस से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह एक बेहतरीन मॉडलिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में Athiya Shetty को एक "बॉस लेडी" लुक में देखा गया। बात कुछ ऐसी है कि एक इवेंट में अथिया शेट्टी को पैंट सूट में देखा गया, और उनके बोल्ड किलर अंदाज ने सभी का ध्यान खींच लिया। यह लुक स्टाइलिश और प्रोफेशनल दोनों का मिश्रण था, जो उन्हें काफी पावरफुल बना रहा था। इसमें कोई शक नहीं कि अथिया शेट्टी के फैशन सेंस की वजह से वह बॉलीवुड में एक अलग तरीके से छाई रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं उनके इस पूरे लुक की खासियत, जो इस वाइट बॉस लुक में और भी अधिक शानदार नजर आ रहा है।

पैंट सूट में लगी स्टाइलिश

इस लुक की खासियत है, क्लासी व्हाइट हाई राइज कमर, फ्लेयर्ड सिल्हूट, फ्लोर-ग्रेजिग लेंथ और फोल्डेड हेम वाली मैचिंग आइवरी पैंट को ब्लेजर के साथ पहना है, जो अथिया को एक क्लासी, बोल्ड बॉस लुक दे रहा है। उनका यह लुक न केवल उनकी पर्सनैलिटी को दर्शा रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि कैसे एक महिला अपने आत्मविश्वास के साथ अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर रही है। इस लुक के साथ अथिया ने एक नया ट्रेंड सेट किया है, जो हर फैशन मोटिवेटर को फैशन का एक नया प्रेरणा दे रहा है।

इसे भी पढ़ें- Sanjay Bangar's son Aryan: आर्यन बना अनाया, क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने कराया जेंडर चेंज, अब लड़की बन बिखेर रहा है अदा

पैंट सूट की डिजाइनिंग

डिवा के इस लुक को उनके स्टाइलिस्ट राहुल विजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "अथिया पर लेडी बॉस लुक काफी अच्छा लगता है। हमेशा अनपर मेंसवियर मोमेंट पसंद आता है।" अथिया ने कस्टम रिमजिम दादू आउटफिट पहना है, जो कि एक क्लासी आइवरी पैंटसूट है। यह रिमजिम दादू के लेटेस्ट काउचर कलेक्शन का ड्रेस है, जो मेन्सवियर लुक का वर्शन है। इस लुक में एक आइवरी कलर की जैकेट है, जो टॉपलेस ब्लेज़र को और भी शानदार बनाती है। इस ड्रेस में फुल स्लीव्स, सॉफ्ट शोल्डर, वी-नेकलाइन और सेक्विन वर्क की गई है, जो अथिया के लुक को काफी स्टाइलिश और पावरफुल बना रहा है।

ईयररिंग्स और मेकअप ने खींचा ध्यान

उनके बॉस लेडी लुक में ऐड किए गए एक्सेसरीज ने सबका ध्यान खींचा। अथिया शेट्टी ने अपने ऑल-व्हाइट लुक को सेरुलियन ब्लू स्टोन से सजे स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया। उंगली में स्टेटमेंट रिंग, व्हाइट स्टिलेटोस और वाइन रेड नेल पेंट ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे मिनिमल रखा। होंठों पर पिंक ग्लॉस, आईशैडो और मस्कारा से अपनी आंखों को कंप्लीट किया।

इसे भी पढ़ें- Outfits For Wedding: वेडिंग फंक्शन में दिखें लाजवाब, इन सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड रॉयल आउटफिट्स से