
cent lakhpati
नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि वो जल्दी से जल्दी रईस बन जाए। इसके लिए लोग कुछ लोग बचत करते हैं तो वहीं कुछ निवेश । अगर आप भी चाहते हैं कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें तो आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे जहां मात्र 595 रूपए के निवेश से आप लखपति बन सकते हैं। आपको लखपति कब बनना है ये आपके ऊपर निर्भर करेगा।
दरअसल हम बात कर रहे है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की सेंट लखपति (Cent Lakhpati) स्कीम की । बैंक का कहना है कि अब जब चाहो लखपति बन जाओ, ये आपके हाथ में है।
कब हुई थी शुरूआत- 'जब चाहो लखपति बनो टैग लाइन' के साथ सेंट लखपति ( Cent Lakhpati ) स्कीम दिसंबर 2016 में शुरू हुई थी । इस स्कीम के तहत कस्टमर को हर महीने कम से कम 595 रूपए का निवेश ( invest 595 monthly in Cent Lakhpati )करना होता है। 1-10 साल के निवेश की स्कीम में आपका लखपति बनना आपके ऊपर निर्भर करता है।
कितना मिलता है ब्याज- सेंट लखपति स्कीम के तहत 2 ब्याज दरें ( interest rates on cent lakhpati ) दी जा रही है अगर आप एक साल में ही लखपति बनना चाहते हैं तो 6.65 फीसदी का ब्याज आपको मिलेगा और अगर आप ज्यादा वक्त ले सकते हैं तो आपको 6.45 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।
595 रुपए के निवेश से कब बनेगे लखपति- अगर आप हर महीने 595 रुपए निवेश करेंगे तो आप 10 साल में लखपति बन सकते हैं और इसके लिए बैंक आपको 6.45 फीसदी का ब्याज देगी
1 साल में लखपति बनने के लिए- अगर आप कम समय में यानि 1 ही साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको हर महीने 8040 रुपए महीने निवेश करना होगा। इस निवेश पर आपको 6.65 फीसदी ब्याज ( interest rate ) मिलेगा । और एक साल के बाद बैंक आपको 1 लाख रूपए देगी।
5 साल में बनें लखपति- अगर आपको बहुत जल्दी नहीं है और आप 5 साल तक में लखपति बनना चाहते हैं तो 1,411 रुपये महीने के निवेश से आप लखपति बन सकते हैं। इसके लिए भी आपको 6.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
Updated on:
24 Jun 2020 11:24 am
Published on:
24 Jun 2020 11:20 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
