
भूल जाइए नौकरी खोने की टेंशन, मोदी सरकार उठाएगी आपका सारा खर्च
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अहम योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत यदि किसी कारण से आपकी नौकरी चली जाती है तो अब आपको कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। नौकरी जाने की स्थिति में मोदी सरकार आपकी आर्थिक मदद करेगी। इसके लिए मोदी सरकार ने 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति को नौकरी जाने की स्थिति में और नए रोजगार की तलाश के दौरान सीधे बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी।
नौकरी जाने के बाद सरकार देगी पैसे
मोदी सरकार की इस योजना के तहत यह मदद दूसरी नौकरी या रोजगार की तलाश के दौरान मिलेगा। सरकार बैंक खाते में राहत राशि भेजेगी। लेकिन इसका लाभ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) सुविधा वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने बुधवार को इस नई योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत बीमित व्यक्तियों के बेरोजगार होने पर नकद राहत मिलेगी।
नौकरी चले जाने पर नहीं होगी परेशानी
इस योजना के तहत राहत राशि बैंक खातों में तब तक दी जाएगी, जब तक नई नौकरी ना मिल जाए। इस योजना को मंजूरी केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवाल की अध्यक्षता में 175वीं बैठक में दी गई। इस नई योजना की मंजूरी के बाद केन्द्रीय श्रम मंत्री ने कहा कि अब नौकरी चले जाने पर लोगों को परेशानियां नहीं उठानी पड़ेगी। इस योजना में अभी कई और लाभ भी जोड़े जाएंगे।
यह भई पढ़ें -
Published on:
20 Sept 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
