POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ऐसे होगी हर महीने कमाई, जानिए कैसे करें अप्लाई
-Post Office Monthly Income Scheme: बचत कब और कैसे काम में आ सकती है, इस बात का अहसास लोगों को कोरोना ( Coronavirus ) काल में हुआ है।
-ऐसे में अब लोग अपने पैसों को सुरक्षित जगह पर निवेश ( Best Investment Plan ) करना चाहते हैं।
-अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मंथली सेविंग स्कीम ( POMIS ) सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
-पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं।

नई दिल्ली।
Post Office Monthly Income Scheme: बचत कब और कैसे काम में आ सकती है, इस बात का अहसास लोगों को कोरोना ( Coronavirus ) काल में हुआ है। ऐसे में अब लोग अपने पैसों को सुरक्षित जगह पर निवेश ( Best Investment Plan ) करना चाहते हैं। अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मंथली सेविंग स्कीम ( POMIS ) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) एक सरकारी छोटी बचत योजना है, जिसमें निवेशक हर महीने एक निवेश राशि पर एक निश्चित इनकम ( Earn Income ) प्राप्त कर सकते हैं।
PM Jan Dhan Yojana: अपने Bank Account को जन धन खाते में बदलवाएं, सरकार भेजती है पैसा
स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत मिनिमम 1000 रुपये के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस योजना में आपको इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है। दो या तीन व्यक्ति एक संयुक्त खाता खोल सकते हैं। जिसमें सभी खाताधारकों की समान हिस्सेदारी होगी। एकल खातों को संयुक्त खातों में भी परिवर्तित किया जा सकता है। संयुक्त खाताधारकों के लिए, सीमा 9 लाख रुपये है। इस योजना में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप फिर से निवेश कर सकते हैं।
Post Office Schemes: जानें, Savings Account, RD और Fixed Deposit पर कितना मिल रहा ब्याज?
कितना मिलता है रिटर्न?
पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में 4.5 लाख रुपये निवेश पर 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 रुपए सालाना मिलेंगे।
कैसे खोलें खाता?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Finance news News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi