
फिरोजाबाद। बुधवार को जिले भर में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें- गिनीज बुक में दर्ज हुआ जेएन मेडिकल कॉलेज का नाम
सभी के सहयोग से होगा स्वच्छ
ग्राम पंचायत पचोखरा के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी जोरी में मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रवासी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत तभी बन सकेगा जब हम सभी मिलकर इसमें पूरा योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान पांच मई तक चलेगा। इसमें विभिन्न तिथियों को अलग-अलग विभाग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पदाधिकारी गिनाएंगे सरकार की उपलब्धि
संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर केन्द्र की चार और प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही स्वच्छ समाज की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार ज्योतिष दिवाकर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा। स्वच्छता शौचालय का प्रयोग करने से आएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष महावीर बघेल, ग्राम पंचायत सचिव इन्दुलता तोमर, ग्राम प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।
इन गांवों में भी मना कार्यक्रम
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रवासी जयजीव पाराशर ने देवखेड़ा, श्रीनगर, घिरौली में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर बृजवीर सिंह चैहान, द्विजेन्द्र विक्रम परमार, दिनेश गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, विवेक पाराशर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल गांधी , मोदी के विकल्प नहीं: केशव प्रसाद मौर्य
Published on:
18 Apr 2018 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
