यह पहली बार है जब भारत ने लगातार दो संस्करणों में एशियाई कप के लिए लगातार क्वालीफाई किया है। बता दें कि इससे पहले भारत एशियन कप के 2019 संस्करण में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया है। साथ ही कुल मिलाकर, भारत ने पांचवीं बार - 1964, 1984, 2011, 2019 और अब 2023 में महाद्वीपीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है।
यह भी पढ़ें - IND vs SA: तीसरे T20 मुकाबलें में कहर बरपाएगा यह भारतीय गेंदबाज, दूसरे मुकाबले में तोड़ दी थी साउथ अफ्रीका की कमर
साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में कंबोडिया पर 2-0 से जीत दर्ज की थी, इसके बाद दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को भी 2-1 से हराया था। भारत के लिए फाइनल में केवल एक जीत, उन्हें शीर्ष स्थान और 2023 में एएफसी एशियाई कप के फाइनल में कमजोर टीमों का सामना करने का मौका देगी। जिससे भारत की इस टूर्नामेंट को जीतने की दावेदारी मजबूत होगी।🥳 HERE WE COME 🥳
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 14, 2022
As Palestine 🇵🇸 defeat Philippines 🇵🇭 in Group 🅱️, the #BlueTigers 🐯 🇮🇳 have now secured back-to-back qualifications for the @afcasiancup 🤩#ACQ2023 🏆 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/3aNjymWLSm