scriptये हैं E-Aadhar के फायदे, न होगा डेटा चोरी न रखना होगा हमेशा साथ | Benifit of E-Aadhar | Patrika News

ये हैं E-Aadhar के फायदे, न होगा डेटा चोरी न रखना होगा हमेशा साथ

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2019 11:05:38 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

जानिए E-Aadhar के फायदे ।
90 फीसदी लोग करते हैं E-Aadhar का इस्तेमाल।
डेटा चोरी से बचने के लिए छुपा सकते हैं अपना आधार नंबर।

aadhar

डेटा चोरी से बचने के लिए छुपा सकते हैं आधार नंबर, ये हैं E-Aadhar के फायदे

नई दिल्ली: Aadhar card का हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। फिलहाल भारत में 90 फीसदी लोग E-Aadhar का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि इसे आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। चालिए आज हम आपको ई-आधार के फायदे के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें

घर बैठे Voter ID पर बदलें नाम, पता और फोटो, ये है बेहद आसान तरीका

यह भी पढ़ें

मोबाइल के कम स्टोरेज की टेंशन से 2 मिनट में पाएं छुटकारा, आजमाएं ये टिप्स

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें अपना आधार नंबर छुपा सकते हैं। साथ ही अपने डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं और इसका अलग इस्तेमाल होने से भी बचा सकते हैं। इसके अलावा इसके गुम होने की टेंशन नहीं है, क्योंकि अपना आधार नंबर याद करके कार्ड को घर छोड़ सकते हैं और अपने नंबर को बता करें कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Jio ग्राहक अब कर सकते हैं आसानी से डेटा ट्रांसफर, बस करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें

आपके मोबाइल की RAM है कम तो न हो परेशान, घर बैठे 2 मिनट में ऐसे बढ़ाएं

इसके अलावा ई-आधार उतना ही वैध है जितना की आपका फिजिकल आधार कार्ड है। यानी कोई भी कर्मचारी व संस्था इसे लेने से इंकार नहीं कर सकती है। इसके अलावा अपने सामान्य कार्यों के लिए आधार कार्ड की जगह ई-आधार का यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

13 मार्च को Redmi Note 7 Pro की पहली सेल, 1,120GB डेटा मिलेगा फ्री

गौरतलब है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है। इसमें आपकी जानकारी के साथ फोटो भी होगी। बता दें कि पहले सिर्फ कोडी में जानकारी ही दी जाती थी फोटो नहीं होता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो