
100 रुपये में मिल रहा BSNL का 399 रुपये वाला प्लान, जानें कैसे
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl ने फेस्टिवल सीजन को ख़ास बनाने के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी कुछ चुनिंदा राज्यों के यूजर्स के लिए मेगा ऑफर ले कर आई है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, पंजाब और जम्मु कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल के हाल में ही लॉन्च किए गए 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक को मात्र 100 में लिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी केवल नए यूजर्स को यह ऑफर पेश कर रही है।
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
कंपनी के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को IOCL/HPCL के डोमेस्टिक LPG बिल्स पर बीएसएनएल कूपन को प्रिंटिड करवाना होगा। जो लोग BSNL कूपन को इन LPG बिल्स पर प्रिंटिड करवाएंगे उन्हें ऑपरेटर से न्यू सिम कार्ड मिलेगा और उसके बाद 399 रुपये वाला पहला रिचार्ज महज 100 रुपये में हो जाएगा। जिन राज्यों में ये ऑफर पेश किए जा रहे हैं वहां के LPG डीलर्स ये कूपन दे रहे हैं।
BSNL 399 रुपये प्लान
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 399 रुपये है, जिसकी वैधता 74 दिनों की है। खास बात ये है कि बीएसएनएल का ये नया प्लान दिल्ली और मुंबई टेलीकॉम सर्किल में भी वैलिड है। इसके अलावा इसमें पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 1 GB डाटा का लाभ भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने जा रहा Nokia 9 Pure View, फीचर्स लीक
Published on:
28 Oct 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
