scriptLenovo Tab K10: लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत | Lenovo Tab K10 Launched in India, Check Specifications And Details | Patrika News

Lenovo Tab K10: लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2021 03:51:19 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Lenovo Tab K10: लेनोवो कंपनी का नया टैबलेट Lenovo Tab K10 आज भारत में लॉन्च हो गया है।

Lenovo Tab K10

Lenovo Tab K10

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने आज 25 अक्टूबर 2021 को अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab K10 है।

screenshot_2021-10-25_lenovo_tab_k10_customizable.png
फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Lenovo Tab K10 के मुख्य फीचर्स पर।
screenshot_2021-10-25_lenovo_tab_k10_specifications.png
यह भी पढ़े – Lenovo Tab 6 5G: लेनोवो का नया 5G टैबलेट हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्स

कीमत और भारत में सेल

Lenovo Tab K10 की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है। पर फेस्टिव सेल के दौरान इसके 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। Lenovo Tab K10 को लेनोवो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो