
1 साल के लिए 20 रुपये में 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस दे रही ये कंपनी
नई दिल्ली:Mobikwik ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए डिजिटल इंश्योरेंस का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने ऐप के जरिए लोन देने की सेवा शुरू की है। MobiKwik की शुरू हुई इस सर्विस के जरिए यूजर्स स्वास्थ्य या सामान्य बीमा मात्र 10 सेकेंड में ले सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि 20 रुपये में आप 1 साल के लिए 1 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप में आपको बीमा संबंधी कई सुझाव भी दिए जाएंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के डाटा पर आधारित होंगे।
MobiKwik के डिजिटल बीमा कके पहले चरण में यूजर्स दुर्घटना बीमा ले सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कई बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ साझेदारी की है। डिजिटल इंश्योरेंस नाम से ही साफ हो जाता है कि इस ऐप से बीमा खरीदने के लिए किसी भी पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स के पास यह भी सुविधा है कि वह मोबिक्विक की वेबसाइट से भी बीमा खरीद सकता है।
डिजिटल बीमा की लांचिंग के दौरान MobiKwik के को-फाउंडर व डायरेक्टर उपासना टाकू ने कहा कि इस साल के आखिरी तक 1.5 मिलियन बीमा पॉलिसी का टारगेट पूरा करने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने डिजिटल सोना लांच किया था। इस सेवा के तहत ग्राहक ऐप के जरिए 99.5 फीसदी शुद्द 24 कैरट सोना खरीद और बेच सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने सेफगोल्ड के साथ करार किया है।
Updated on:
22 Nov 2018 10:41 am
Published on:
22 Nov 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
