14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NANO-X wireless speaker भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें

-mini ने भारत में NANO-X वायरलेस स्पीकर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,790 रुपए रखी गई है।

2 min read
Google source verification
speaker

X-mini ने भारत में NANO-X वायरलेस स्पीकर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,790 रुपए रखी गई है, लेकिन अमेजन से इसे 1,490 रुपए में खरीद सकते हैं।

speaker

NANO-X को बाजार में मिस्टिक ग्रे, मिडनाइट ब्लू और क्रिमशन रेड कलर में पेश किया गया है और पावर के लिए 300mAh की बैटरी दी गई है। इसे 5V USB से चार्ज किया जा सकेगा।

speaker

ये ब्लूटूथ स्पीकर में A2DP, AVRCP, HFP ब्लूटूथ प्रोफाइल्स को सपोर्ट करता है और कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन दिया गया है।

speaker

इतना ही नहीं ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद इसमें मौजूद 1 क्लिक बटन के जरिए यूजर्स स्पीकर का यूज फोटो क्लिक करने के लिए कर सकते हैं।

speaker

NANO-X वायरलेस स्पीकर का वजन 47.5 ग्राम है। इसका लाउडस्पीकर आउटपुट 2W है और फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स 20Hz–20kHz का है।