
Paytm Freedom Cashback सेल आज से शुरू, 200 से 11,000 तक मिल रहा कैशबैक
नई दिल्ली: Amazon, Flipkart के बाद Paytm ने फ्रीडम कैशबैक सेल की शुरूआत की है। यह सेल 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला है, जिसमें ग्राहकों को बंपर ऑफर दिया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन और फैशन समेत कई प्रोडक्ट शामिल हैं। लेकिन इस सेल में जो सबसे आकर्षित करने वाला है वो है 1000 रुपये वाले गैजेट जिनपर Paytm की तरफ से भारी छूट दिया जा रहा है। इसमें पावरबैंक, ईयरफोन और ट्राइपॉड जैसे गैजेट शामिल हैं।
लैपटॉप पर मिल रहा 11,000 का कैशबैक
Ambrane P-1122, Intex IT-PB11K और Micromax पावरबैंक पर 200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यानी इन पावरबैंक को आप सिर्फ 799 और 599 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि असल में Ambrane P-1122 की कीमत 799, Intex IT-PB11K की कीमत 999 रुपये और Micromax पावरबैंक की कीमत 999 रुपये है। वहीं पेटीएम स्मार्टवॉच पर 80फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि लैपटॉप पर 11,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही लैपटॉप खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जा रहा है।
मिल रहा हजारों का कैशबैक
iPhone खरीदने पर Paytm की तरफ से 10,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। JBL के ईयरफोन पर भी 200 रुपये कैशबैक मिल रहा है यानी आप 830 रुपये वाले ईयरफोन को मात्र 630 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं पैनासोनिक के हेडफोन पर कंपनी की तरफ से 97 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है और पेटीएम मॉल की तरफ 200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यानी आप इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। 32 जीबी कपैसिटी वाले SanDisk पेनड्राइव की असल कीमत 825 रुपये है और इसपर पेटीएम की तरफ से 200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है ऐसे में आप इसे 625 रुपये में खरीद सकते हैं।
Published on:
08 Aug 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
