8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: टाइगर रिजर्व में देखने को मिला पश्चिमी घाट का दुर्लभ वन्यजीव, पर्यटकों में उत्साह का माहौल

CG News: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पश्चिमी घाट का दुर्लभ वन्यजीव दिखाई दिया, जिसने पर्यटकों को आकर्षित किया और जंगल का अनुभव यादगार बनाया।

2 min read
Google source verification
पश्चिमी घाट का दुर्लभ वन्यजीव (Photo source- Patrika)

पश्चिमी घाट का दुर्लभ वन्यजीव (Photo source- Patrika)

CG News: देश के जैव विविधता के खजाने में शुमार उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में प्राकृतिक समृद्धि अपनी पूरी झलक दिखा रही है। यहां पश्चिमी घाट की विशिष्ट एवरग्रीन फॉरेस्ट जैसा पर्यावरण मिलने के कारण दुर्लभ और अनोखे वन्यजीव बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। इन जंगलों में भारत के कुछ सबसे खास और विलुप्तप्राय प्रजाति के पक्षी और स्तनधारी जीव रहते हैं, जो पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र हैं।

CG News: यहां बड़ी संख्या में देखे जाते हैं दुर्लभ जीव

वन विभाग के अनुसार, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 32 से अधिक प्रजाति के स्तनधारी, 40 प्रजाति के सरीसृप और 179 प्रजाति के पक्षी शामिल हैं। यहां मालाबार पाइड हॉर्नबिल, पेरेग्रीन फाल्कन, उड़न गिलहरी, इंद्रधनुषी गिलहरी और ओटर जैसे दुर्लभ जीव पाए जाते हैं। उदंती एवं सीतानदी अभ्यारण्य में पश्चिमी घाट जैसे पारिस्थितिक वातावरण होने के कारण ये जीव बड़ी संख्या में देखे जाते हैं।

टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर) के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों और विद्यार्थियों को बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग और जीप सफारी के माध्यम से वनों एवं वन्यप्राणी संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। मालाबार पाइड हॉर्नबिल और पेरेग्रीन फाल्कन को देखने के लिए 2500 फीट ऊंची ओढ़ एवं आममोरा की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग एवं बर्ड वाचिंग सेशन करवाए जाएंगे। स्थानीय गाइड्स आगंतुकों को हार्नबिल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में जानकारी देंगे।

तारामंडल की अद्भुत छवियां

CG News: इसी प्रकार उड़न गिलहरी और इंद्रधनुषी गिलहरी को देखने के लिए कोयबा इको सेंटर एवं सांकरा इको सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीतानदी क्षेत्र में वृहद मात्रा में ये जीव देखे जाते हैं और उनका संरक्षण भी किया जा रहा है। रात में इको सेंटर कोयबा और ओढ़ में टेलिस्कोप एवं कैमरों के माध्यम से स्टार गेजिंग सेशन रखे जा रहे हैं, जिससे तारामंडल की अद्भुत छवियां कैद की जा रही हैं। इन दुर्लभ जीवों के संरक्षण और जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग