
गरियाबंद. Justice For Priyanka Reddy: एक महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर उसे जिंदा जलाने के बाद से हैदराबाद के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी के लोगों ने पीड़ित परीवार से मुलाकात करने के लिए आ रहे राजनीतिक और बाकी लोगों के मिलने पर रोक लगा दी है। पुरे देश में लोग जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
साथ ही मृतक और उसके परिवार से प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं। सब अपने अपने तरीके से मृतक को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मृतक को श्रद्धांजलि दी। इसी गरियाबंद के कलाकार ने भी अपनी कृति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू ने रेत से छवि उकेरते हुए बेटी बचाओ का स्लोगन भी लिखा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि 'महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ वह सभ्य समाज के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है।
जब तक ऐसे दरिदों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, ये दरिदें अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे। सरकार को चाहिए कि ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हिमाकत करने की कोशिश भी न करें।
Published on:
03 Dec 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
