
गाजियाबाद। जहां एक तरफ पुलिस एक के बाद एक (Encounter) एनकाउंटर कर बदमाशों में अपना खौफ बिठाने के प्रयास में जुटी है। उसके बावजूद बदमाशो के हौसले खासे बुलंद है। ताजा मामला थाना विजय नगर का जहां बाइक सवार (Criminals) बदमाशों ने बाइक पर रुपये लेकर अपने घर जा रहे (financier) फाइनेंसर से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त के विरोध करने पर बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गये। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिती खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कैश लेकर बाइक से घर लौट रहा फाइनेंसर
नोएडा के सेक्टर-45 निवासी अमित धामा राजनगर की एक (financier) फाइनेंसर कंपनी में काम करते है। वह शनिवार को एक कंपनी से 30 हजार रुपये की नगदी लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। देर शाम वह विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास के एल. एन. टी चौराहे पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसर अमित धामा से रुपये झपटने का प्रयास किया। पीडि़त के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद बदमाश 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। वहीं गोली लगने से घायल अमित को लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लूटेरों को पकडऩे के लिए बनाई विशेष टीम
वहीं वारदात के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल कई पहलुओं पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है ।और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
11 Aug 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
