
Billu dujana encounter : गुरु अनिल दुजाना की तरह जेल से जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था एनकाउंटर में मारा गया बिल्लू।
Billu dujana encounter : गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात एक लाख के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और 50 हजार के इनामी बदमाश राकेश को 28 मई को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि बिल्लू दुजाना और राकेश दोनों ही जेल में रहकर अपने आपराधिक गुरु अनिल दुजाना की तरह जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते थे। एनकाउंटर से पहले दोनों ने उन लोगों में अपना खौफ पैदा कर रहे थे, जिन लोगों से अनिल दुजाना के लिए रंगदारी मांगा करते थे। फिलहाल बिल्लू दुजाना किसी तरह जेल जाना चाहता था। इतना ही नहीं नाटकीय ढंग से दिल्ली में खुद को गिरफ्तार करा कर जेल भी चला गया था। वह जेल से बाहर आया तो उसने राकेश के साथ मिलकर योजना बनाई कि अनिल दुजाना जेल में रहकर रंगदारी ले सकता है, तो वह क्यों नहीं? इसलिए वह दोबारा से जेल जाना चाहता था।
सूत्रों के मुताबिक दिल्लू दुजाना पहले अपने आपराधिक गुरु अनिल दुजाना के लिए लोगों को भयभीत कर रंगदारी मांगता था। लेकिन, अब बिल्लू दुजाना ने खुद के लिए ही उन्हीं लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में बिल्लू दुजाना जब दिल्ली में गिरफ्तार होकर जेल गया था तो उसके बाद ही बिल्लू ने अपने गुर्गों को राकेश मार्ग स्थित मदन स्वीट्स व रेस्टोरेंट के मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मंगवाई थी। रंगदारी न देने पर रेस्टोरेंट पर फायरिंग भी करवा दी थी। जेल से आने के बाद बिल्लू ने राकेश के साथ मिलकर फिर से उन्हीं लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द
जानकारी के मुताबिक बिल्लू दुजाना के साथ मारा गया 50 हजार का इनामी राकेश दुजाना भी बिल्लू दुजाना के गांव का ही रहने वाला था और वह अच्छे परिवार से संबंध रखता था। राकेश के पिता सेवानिवृत्त फौजी हैं और तीनों भाइयों में राकेश सबसे बड़ा था। राकेश का एक भाई खेती करता है और दूसरा उत्तर प्रदेश पुलिस में है। उसके बावजूद भी राकेश पुलिस के लिए सर दर्द बना रहा। राकेश बिल्लू दुजाना के साथ पूरी तरह अपराध की दुनिया में आ चुका था। इसलिए पिता जयराम फौजी ने राकेश को बेदखल कर दिया था।
जेल जाने से पहले ही पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
बता दें कि राकेश अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर भी रह चुका है। बिल्लू ने शार्प शूटर होने के कारण राकेश को अपने साथ लिया और वेव सिटी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। इस दोहरे हत्याकांड के मामले में ही बिल्लू दुजाना राकेश दुजाना के साथ ही जेल जाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े और दोनों का एनकाउंटर कर दिया गया। अब गाजियाबाद पुलिस इन दोनों को पनाह देने वाले लोगों को भी चिन्हित करने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने भी पनाह दी है, उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Jun 2022 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
