
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nand Kishor Gurjar) किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार विधायक ने बेहद चौंकाने वाला काम किया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अचानक ही अपने क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचकर बैंक में ताला जड़ दिया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत सैकड़ों लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक की तरफ से सिर्फ एक का ही लोन पास किया गया। जबकि अन्य लोग बेहद परेशान हैं।
दरअसल, पूरा मामला प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के तहत 10 हजार का लोन पास कराने के लिए करीब 191 लोगों ने आवेदन किए थे। बैंक में इनमें से केवल एक आवेदन को ही स्वीकार करते हुए उसका लोन पास किया। इसके बाद बाकी आवेदनकर्ता बैंक की कार्यप्रणाली से परेशान होकर विधायक के पास पहुंच गए और इस बात की जानकारी दी। यह सुनते ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर अचानक एचडीएफसी बैंक पहुंचे और मैनेजर से इस बारे में जानकारी ली तो जो उन्हें बताया गया था वह सही पाया गया। इसके बाद विधायक एकदम आग बबूला हो उठे और उन्होंने बैंक के शटर पर ताला जड़ दिया।
बोले- अनियमितता को बर्दाश्त नहीं
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जाता है। इस लोन के लिए इलाके के करीब 191 लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन, केवल एक ही आवेदनकर्ता का लोन पास किया गया। बाकी सभी की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गईं।
'मजबूरीवश बैंक में ताला लगाना पड़ा'
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग इस बात से नाराज होकर उनके पास पहुंचे। उन्होंने बैंक के मैनेजर की शिकायत की। बैंक मैनेजर उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। आवेदनकर्ताओं की शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्हें अब मजबूरीवश बैंक में ताला लगाना पड़ा है। विधायक का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की परेशानी का हाल करना उनकी प्राथमिकता है।
Published on:
26 Apr 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
