30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के फायरब्रांड विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जड़ा एचडीएफसी बैंक पर ताला, जानें क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nand Kishor Gurjar) ने एचडीएफसी बैंक में ताला जड़ दिया। नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि एचडीएफसी बैंक प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले 10 हजार के लाेन में अनियमितता बरत रहा है। इसलिए बैंक को ताला जड़ना पड़ा है।

2 min read
Google source verification
bjp-mla-nand-kishor-gurjar-lock-hdfc-bank-gate-after-loan-complaint.jpg

गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nand Kishor Gurjar) किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार विधायक ने बेहद चौंकाने वाला काम किया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अचानक ही अपने क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचकर बैंक में ताला जड़ दिया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत सैकड़ों लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक की तरफ से सिर्फ एक का ही लोन पास किया गया। जबकि अन्य लोग बेहद परेशान हैं।

दरअसल, पूरा मामला प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के तहत 10 हजार का लोन पास कराने के लिए करीब 191 लोगों ने आवेदन किए थे। बैंक में इनमें से केवल एक आवेदन को ही स्वीकार करते हुए उसका लोन पास किया। इसके बाद बाकी आवेदनकर्ता बैंक की कार्यप्रणाली से परेशान होकर विधायक के पास पहुंच गए और इस बात की जानकारी दी। यह सुनते ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर अचानक एचडीएफसी बैंक पहुंचे और मैनेजर से इस बारे में जानकारी ली तो जो उन्हें बताया गया था वह सही पाया गया। इसके बाद विधायक एकदम आग बबूला हो उठे और उन्होंने बैंक के शटर पर ताला जड़ दिया।

यह भी पढ़ें-मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा कोर्ट में आज होंगे पेश, आरोप तय करने पर होगी सुनवाई

बोले- अनियमितता को बर्दाश्त नहीं

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जाता है। इस लोन के लिए इलाके के करीब 191 लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन, केवल एक ही आवेदनकर्ता का लोन पास किया गया। बाकी सभी की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गईं।

यह भी पढ़ें- करोड़पति चौकीदार: प्‍लॉट आवंटन में फर्जीवाड़ा कर बन गया करोड़ों की संपत्ति का मालिक

'मजबूरीवश बैंक में ताला लगाना पड़ा'

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग इस बात से नाराज होकर उनके पास पहुंचे। उन्होंने बैंक के मैनेजर की शिकायत की। बैंक मैनेजर उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। आवेदनकर्ताओं की शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्हें अब मजबूरीवश बैंक में ताला लगाना पड़ा है। विधायक का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की परेशानी का हाल करना उनकी प्राथमिकता है।