
गाजियाबाद पुलिस जिले को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से बदमाशों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। पुलिस ने जहां एक तरफ शनिवार को दिन निकलते ही अनिल दुजाना गैंग दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। वहीं अब लोनी इलाके में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर पस्त किया है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश एटीएम चोर है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की है। पुलिस की मानें इसके खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि एसएसपी मुनिराज जी के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते लोनी पुलिस की तरफ से भी देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान खन्ना नगर से गढ़ी कटिया रोड पर थाना लोनी पुलिस ने बाइक सवार एक बदमाश को चेकिंग के दौरान रोका तो वह तेज गति से बाइक पीछे मोक़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। इसके बाद थाना लोनी पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की।
जवाबी फायरिंग पस्त हुआ बदमाश
बदमाश पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गोली बदमाश को जा लगी और वह वहीं पस्त हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया
एसपी देहात ने बताया कि बदमाश का नाम आबिद पुत्र यूसुफ निवासी कस्बा मुरादनगर है। बदमाश के पास से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह एटीएम चोरी कर लोगों के पैसे निकाल लिया करता था। फिलहाल उसके ऊपर गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों में करीब 8 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Published on:
29 May 2022 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
